Hindi Newsगैलरीमनोरंजनये हैं सलमान खान की आने वालीं 6 फिल्में, ईद 2025 के दिन रिलीज हो सकती है ये मूवी

ये हैं सलमान खान की आने वालीं 6 फिल्में, ईद 2025 के दिन रिलीज हो सकती है ये मूवी

  • सलमान खान के पास इस वक्त पाइपलाइन में छह फिल्में हैं। ये छह फिल्में एक-एक कर साल 2027 तक सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।

Vartika TolaniTue, 3 Sep 2024 12:33 AM
1/7

सलमान खान

सलमान खान के फैंस उनकी फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, सलमान को आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2023 में देखा गया था जब उनकी फिल्म 'टाइगर 3' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ऐसे में हमने सलमान के फैंस के लिए उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट बनाई है और उसका लेटेस्ट अपडेट भी दिया है।

2/7

टाइगर वर्सेस पठान

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले शाहरुख खान की फिल्म 'पठान 2' तैयार होगी और उसके बाद 'टाइगर वर्सेस पठान' की शूटिंग शुरू होगी। ऐसे में कहा जा रहा है कि ये फिल्म 2027 तक सिनेमाघरों में आ सकती है।

3/7

सिकंदर

सलमान खान इस वक्त 'सिकंदर' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म को एआर मुरुगादॉस डायरेक्ट कर रहे हैं और इस फिल्म में सलमान के अलावा रश्मिका मंदाना, सत्यराज और प्रतीक बब्बर हैं। ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज हो सकती है।

4/7

बेबी जॉन

'बेबी जॉन' में वरुण धवन मेन रोल में रहेंगे। वहीं आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें सलमान खान और रजनीकांत का कैमियो रहेगा। ये फिल्म 25 दिसंबर 2024 के दिन रिलीज हो सकती है।

5/7

किक 2

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान अगले साल 'किक 2' पर काम शुरू करेंगे। फिल्म की रिलीज डेट अभी तक अनाउंस नहीं की गई है।

6/7

द बुल

पहले 'द बुल' की शूटिंग इसी साल शुरू होने वाली थी। लेकिन, फिर स्क्रिप्ट की वजह से फिल्म को री-शेड्यूल करना पड़ा। अब इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान और करण जौहर की फिल्म 'द बुल' की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।

7/7

सफ़र

सनी देओल ‘सफर’ की शूटिंग पूरी कर ली है। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो है और ये फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है।