Hindi Newsगैलरीमनोरंजनटीआरपी रेटिंग में खिसका अनुपमा, बिग बॉस 18 की हालत खराब टॉप 10 से भी बाहर

टीआरपी रेटिंग में खिसका अनुपमा, बिग बॉस 18 की हालत खराब टॉप 10 से भी बाहर

  • TRP LIST WEEK 45: टीवी सीरियल्स की टीआरपी रेटिंग में इस बार उठा-पटक दिख रही है। अनुपमा को पीछे करके स्टार प्लस का ही सीरियल आगे हो गया है।

Kajal SharmaThu, 14 Nov 2024 10:17 AM
1/11

देखें टॉप 10 टीआरपी लिस्ट

टीवी सीरियल्स की 45वें सप्ताह की BARC रेटिंग आ चुकी है। अनुपमा अपनी नंबर 1 पोजिशन से नीचे आ चुका है। वहीं कलर्स के रिऐलिटी शो बिग बॉस 18 को टॉप 10 में भी जगह नहीं मिली है।

2/11

ये रिश्ता क्या कहलाता है

स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है नंबर 1 पोजिशन पर है। इसने अनुपमा को को पछाड़कर अपनी जगह बनाई है। रेटिंग 2.3 है।

3/11

अनुपमा

रुपाली गांगुली के शो अनुपमा को इस हफ्ते लिस्ट में दूसरी पोजिशन मिली है। अनुपमा को 2.2 रेटिंग मिली है।

4/11

उड़ने की आशा

स्टार प्लस शो उड़ने की आशा तीसरी पोजिशन पर है। इसकी रेटिंग 2.1 है।

5/11

झनक

चौथी पोजिशन पर भी स्टार प्लस का जलवा कायम है। 2 रेटिंग के साथ झनक चार नंबर पर है।

6/11

ऐडवोकेट अंजलि अवस्थी

स्टार प्लस का शो ऐडवोकेट अंजलि अवस्थी पांचवी पोजिशन पर है। इसे 2 रेटिंग मिली है।

7/11

गुम है किसी के प्यार में

लीप के बाद से गुम है किसी के प्यार में की रेटिंग डाउन होती जा रही है। यह छठवें नंबर पर है और रेटिंग 1.9 है।

8/11

मंगल लक्ष्मी

कलर्स का शो मंगल लक्ष्मी सातवीं पोजिशन पर है और इसकी रेटिंग 1.7 है।

9/11

तारक मेहता का उलटा चश्मा

सब टीवी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की रेटिंग 1.7 है और यह आठवें नंबर पर है।

10/11

मेरा बालम थानेदार

कलर्स के शो मेरा बालम थानेदार 9वें नंबर पर है और इसकी रेटिंग 1.6 है। परिणीति दसवें नंबर पर है। कलर्स का शो बिग बॉस टॉप 10 लिस्ट में नहीं है। इसकी रेटिंग 1.3 है और यह 15वीं पोजिशन पर है।

11/11

बिग बॉस 18

कलर्स का शो बिग बॉस टॉप 10 लिस्ट में नहीं है। इसकी रेटिंग 1.3 है और यह 15वीं पोजिशन पर है।