टीवी सीरियल्स की 45वें सप्ताह की BARC रेटिंग आ चुकी है। अनुपमा अपनी नंबर 1 पोजिशन से नीचे आ चुका है। वहीं कलर्स के रिऐलिटी शो बिग बॉस 18 को टॉप 10 में भी जगह नहीं मिली है।
स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है नंबर 1 पोजिशन पर है। इसने अनुपमा को को पछाड़कर अपनी जगह बनाई है। रेटिंग 2.3 है।
रुपाली गांगुली के शो अनुपमा को इस हफ्ते लिस्ट में दूसरी पोजिशन मिली है। अनुपमा को 2.2 रेटिंग मिली है।
स्टार प्लस शो उड़ने की आशा तीसरी पोजिशन पर है। इसकी रेटिंग 2.1 है।
चौथी पोजिशन पर भी स्टार प्लस का जलवा कायम है। 2 रेटिंग के साथ झनक चार नंबर पर है।
स्टार प्लस का शो ऐडवोकेट अंजलि अवस्थी पांचवी पोजिशन पर है। इसे 2 रेटिंग मिली है।
लीप के बाद से गुम है किसी के प्यार में की रेटिंग डाउन होती जा रही है। यह छठवें नंबर पर है और रेटिंग 1.9 है।
कलर्स का शो मंगल लक्ष्मी सातवीं पोजिशन पर है और इसकी रेटिंग 1.7 है।
सब टीवी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की रेटिंग 1.7 है और यह आठवें नंबर पर है।
कलर्स के शो मेरा बालम थानेदार 9वें नंबर पर है और इसकी रेटिंग 1.6 है। परिणीति दसवें नंबर पर है। कलर्स का शो बिग बॉस टॉप 10 लिस्ट में नहीं है। इसकी रेटिंग 1.3 है और यह 15वीं पोजिशन पर है।
कलर्स का शो बिग बॉस टॉप 10 लिस्ट में नहीं है। इसकी रेटिंग 1.3 है और यह 15वीं पोजिशन पर है।