टीवी शोज की हर गुरुवार को टीआरपी रिपोर्ट आती है। अब इस गुरुवार की रिपोर्ट भी आ गई है। इस बार की टीआरपी लिस्ट में कुछ थोड़े बदलाव आए हैं। तो चलिए बताते हैं कौनसा शो किस नंबर पर है।
अनुपमा शो हमेशा की तरह टॉप पर है। शो की 2.5 रेटिंग है। वैसे पिछली बार की तरह से रेटिंग में थोड़ी गिरावट हुई है। पिछले हफ्ते शो की 2.6 रेटिंग थी।
दूसरे नंबर पर शो झनक है। इस शो की टीआरपी पहले से बढ़ी है। शो की टीआरपी 2.2 से अब 2.3 हो गई है। फिलहाल शो में जो ट्रैक चल रहा है उसमें परिवार को पता चल जाता है कि झलक प्रेग्नेंट नहीं है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है तीसरे नंबर पर है। इस हफ्ते शो की टीआरपी 2.2 है। शो में जो ट्रैक चल रहा है उसमें अभीरा की इनफर्टिलिटी के बारे में पता चलता है।
इसके बाद चौथे नंबर पर है शो एडवोकेट अंजली अवस्थी जिसकी 2.0 रेटिंग है। यह शो पिछले महीने ही शुरू हुआ है और शो को दर्शक पसंद कर रहे हैं।
इसके बाद आता है शो गुम है किसी के प्यार में। इस बार शो की टीआरपी गिरी हुई है। पहले इसकी टीआरापी 2.2 थी और अब 2.0 है।
छठे नंबर पर फिर आता है शो उड़ने की आशा। इस हफ्ते शो की टीआरपी 2.0 है। सातवें नंबर पर आता है शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा। इस शो की रेटिंग 1.7 है।
वहीं 8वें नंबर पर परिणीति शो और इसकी रेटिंग भी 1.7 है। मंगल लक्ष्मी शो 9वें नंबर पर है और 1.7 रेटिंग के साथ शिव शक्ति ताप त्याग तांडव 10वें नंबर पर है।
शॉकिंग बात यह है कि लाफ्टर शेफ शो और खतरों के खिलाड़ी 14 टॉप 10 से बाहर है। लाफ्टर शेफ की रेटिंग पहले काफी अच्छी आती थी। वहीं इस हफ्ते शो की 1.6 रेटिंग है और खतरों के खिलाड़ी की 1.5 रेटिंग।