Hindi NewsगैलरीमनोरंजनTRP Report : अनुपमा की रेटिंग गिरी, झनक का अच्छा रिस्पॉन्स; खतरों के खिलाड़ी टॉप 10 से बाहर

TRP Report : अनुपमा की रेटिंग गिरी, झनक का अच्छा रिस्पॉन्स; खतरों के खिलाड़ी टॉप 10 से बाहर

टीवी शोज के 37 हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है। हमेशा की तरह रुपाली गांगुली का शो अनुपमा नंबर 1 पर है, लेकिन इस बार रेटिंग पिछले हफ्ते से थोड़ी गिरी है। वहीं झनक को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

Sushmeeta SemwalThu, 19 Sep 2024 06:27 PM
1/9

अनुपमा, झनक और खतरों के खिलाड़ी 14

टीवी शोज की हर गुरुवार को टीआरपी रिपोर्ट आती है। अब इस गुरुवार की रिपोर्ट भी आ गई है। इस बार की टीआरपी लिस्ट में कुछ थोड़े बदलाव आए हैं। तो चलिए बताते हैं कौनसा शो किस नंबर पर है।

2/9

अनुपमा

अनुपमा शो हमेशा की तरह टॉप पर है। शो की 2.5 रेटिंग है। वैसे पिछली बार की तरह से रेटिंग में थोड़ी गिरावट हुई है। पिछले हफ्ते शो की 2.6 रेटिंग थी।

3/9

झनक

दूसरे नंबर पर शो झनक है। इस शो की टीआरपी पहले से बढ़ी है। शो की टीआरपी 2.2 से अब 2.3 हो गई है। फिलहाल शो में जो ट्रैक चल रहा है उसमें परिवार को पता चल जाता है कि झलक प्रेग्नेंट नहीं है।

4/9

ये रिश्ता क्या कहलाता है 

ये रिश्ता क्या कहलाता है तीसरे नंबर पर है। इस हफ्ते शो की टीआरपी 2.2 है। शो में जो ट्रैक चल रहा है उसमें अभीरा की इनफर्टिलिटी के बारे में पता चलता है।

5/9

एडवोकेट अंजली अवस्थी

इसके बाद चौथे नंबर पर है शो एडवोकेट अंजली अवस्थी जिसकी 2.0 रेटिंग है। यह शो पिछले महीने ही शुरू हुआ है और शो को दर्शक पसंद कर रहे हैं।

6/9

गुम है किसी के प्यार में

इसके बाद आता है शो गुम है किसी के प्यार में। इस बार शो की टीआरपी गिरी हुई है। पहले इसकी टीआरापी 2.2 थी और अब 2.0 है।

7/9

तारक मेहता शो और उड़ने की आशा

छठे नंबर पर फिर आता है शो उड़ने की आशा। इस हफ्ते शो की टीआरपी 2.0 है। सातवें नंबर पर आता है शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा। इस शो की रेटिंग 1.7 है।

8/9

परिणीति और मंगल लक्ष्मी

वहीं 8वें नंबर पर परिणीति शो और इसकी रेटिंग भी 1.7 है। मंगल लक्ष्मी शो 9वें नंबर पर है और 1.7 रेटिंग के साथ शिव शक्ति ताप त्याग तांडव 10वें नंबर पर है।

9/9

लाफ्टर शेफ शो और खतरों के खिलाड़ी 14

शॉकिंग बात यह है कि लाफ्टर शेफ शो और खतरों के खिलाड़ी 14 टॉप 10 से बाहर है। लाफ्टर शेफ की रेटिंग पहले काफी अच्छी आती थी। वहीं इस हफ्ते शो की 1.6 रेटिंग है और खतरों के खिलाड़ी की 1.5 रेटिंग।