अनुपमा-लाफ्टर शेफ्स
रुपाली गांगुली का शो अनुपमा 2.6 रेटिंग के साथ नंबर वन बना हुआ है। इस वक्त शो की कहानी में देखने को मिल रहा है कि अनुपमा और अनुज दोबारा शादी करना चाहते हैं। शो का ये ट्रैक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
स्टार प्लस का शो झनक पिछले हफ्ते तीसरे नंबर पर चला गया था, लेकिन इस बार शो दूसरे नंबर पर आ गया है। शो की रेटिंग की बात करें तो 2.2 रेटिंग मिली है।
यह शो झनक को कड़ी टक्कर देता नजर आ रहा है। 2.2 रेटिंग के साथ ये शो तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। पिछले हफ्ते इस शो ने झनक की जगह ले ली थी।
इस शो की टीआरपी रेटिंग में सुधार देखने को मिला है। यह शो 2.1 रेटिंग के साथ नंबर चार पर बना हुआ है।
ये रिश्ता क्या कहलता है कि तरह ही इस शो को 2.1 रेटिंग मिली है। यह शो लिस्ट में नंबर पांच की जगह लिए हुए है।
टीआरपी रेटिंग में यह शो ये रिश्ता क्या कहलाता है और एडवोकेट अंजलि को टक्कर दे रहा है। 2.1 रेटिंग के साथ ही यह शो नंबर छह की जगह लिए हुए है।
शो की टीआरपी में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। इस बार शो 2 रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रहा है।
शिव शक्ति तप त्याग तांडव 1.6 रेटिंग के साथ नंबर आठ पर है। वहीं, रोहित शेट्टी का शो जो पिछले हफ्ते टॉप 10 से बाहर था वो इस बार नौवें स्थान पर है। शो की रेटिंग 1.6 है। वहीं, 10वें नंबर पर कलर्स का शो मंगल लक्ष्मी है। इसकी रेटिंग 1.5 है। लाफ्टर शेफ्स की रेटिंग भी भयंकर गिरावट देखने को मिली है और यह शो टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गया है।