इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है। लाफ्टर शेफ जो हाल ही में शुरू हुआ है उसने टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। बताते हैं आपको टॉप 10 शोज की टीआरपी।
रुपाली गांगुली के शो अनुपमा ने नंबर 1 पर जगह बना ली है। यह पिछले हफ्ते से नंबर 2 पर है। राही और प्रेम की कहानी को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसकी 2.4 रेटिंग है।
इसके बाद गुम है किसी के प्यार में दूसरे नंबर पर आता है। इसकी रेटिंग 2.3 है।
उड़ने की आशा शो तीसरे नंबर पर आता है। इसकी रेटिंग भी 2.3 है।
चौथे नंबर पर आता है ये रिश्ता क्या कहलाता है शो। इसकी रेटिंग 2.1 है।
एडवोकेट अंजली अवस्थी का शो पांचवे नंबर पर आता है। इसकी रेटिंग भी 2.1 है।
लाफ्टर शेफ शो भी काफी अच्छे नंबर्स से शुरू हुआ है। यह शो छठे नंबर पर है और इसकी रेटिंग 1.9 है।
मंगल लक्ष्मी और झनक शो सातवें और आठवें नंबर पर है। दोनों की रेटिंग 1.8 है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो 9वें नंबर पर है 1.7 रेटिंग के साथ और 10वें नंबर पर है परिणीति शो 1.6 रेटिंग के साथ। वहीं सेलिब्रिटी मास्टरशेफ टॉप 10 में नहीं आ पाया है।