फिल्मों में पर्दे पर एक्टर्स की हाइट बड़ी चालाकी से मैन्युपुलेट की जाती है। को-स्टार्स की हाइट और बाकी चीजों को इस तरह मैनेज किया जाता है कि दर्शकों को एक्टर की असल हाइट का अंदाजा नहीं हो पाता। लेकिन क्या आप बॉलीवुड के कुछ सबसे लंबे कलाकारों के बारे में जानते हैं। तो चलिए आज जानते हैं कि हाइट के मामले में टॉप 7 एक्टर्स कौन से हैं।
लिस्ट की शुरुआत नीचे से ऊपर की ओर करेंगे। यानि इंडस्ट्री के सबसे लंबे एक्टर का नाम हम आपको सबसे आखिर में बताएंगे। लेकिन टॉप 7 में जिस भी एक्टर को जगह मिली है उसकी हाइट कम नहीं है। लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं एक्टर मनीष पॉल। इवेंट और रियलिटी शोज होस्ट करते नजर आने वाले मनीष पॉल की हाइट 6 फुट 1 इंच है।
'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' जैसी कल्ट फिल्में कर चुके एक्टर अभय देओल की हाइट का अंदाजा शायद आपको ना हुआ हो, लेकिन आपको बता दें कि वो फरहान अख्तर (5'7") और ऋतिक रोशन (5'11") से भी लंबे हैं। अभय देओल की हाइट 6 फीट 11 इंच है।
लिस्ट में 5वीं पोजिशन मिली है बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को। बिग बी जब कमरे में दाखिल होते हैं तो उनकी पर्सनैलिटी हर चीज को बौना बता देती है। एक्टर की हाइट 6 फीट 2 इंच है।
लंबाई के मामले में अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन भी अपने पिता को टक्कर दे रहे हैं। क्या आपको पता है कि अभिषेक बच्चन की लंबाई भी अपने पिता के ही बराबर है। एक्टर 6 फीट 2 इंच लंबे हैं।
साल 2006 में आई फिल्म 'रंग दे बसंती' के जरिए फेमस हुए एक्टर कुनाल कपूर की हाइट भी कम नहीं है। लेकिन वो बिग बी को बहुत थोड़े मार्जिन से बीट कर पाए हैं। लिस्ट में तीसरी पोजिशन पर मौजूद कुनाल 6 फीट और 2 इंच के हैं। सोनू सूद से लेकर अर्जुन रामपाल और आदित्य रॉय कपूर की हाइट भी इतनी ही है।
क्या आप साल 'अपहरण' सीरीज का हिस्सा रहे एक्टर अरुणोदय सिंह को जानते हैं? इन्होंने हाइट के मामले में अमिताभ बच्चन को भी मात दे दी है। क्योंकि लिस्ट में दूसरी पोजिशन पर काबिज एक्टर की हाइट 6 फीट 4 इंच है।
लेकिन लिस्ट में पहली पोजिशन पर जिस एक्टर का नाम है उन्होंने कम ही प्रोजेक्ट किए हैं। हवाएं, भाई की शादी, द डार्क जंगल और पी से प्यार... जैसे शोज का हिस्सा रहे एक्टर भावेश कुमार की हाइट 6 फीट 6 इंच है। एक्टर की हाइट इतनी ज्यादा है कि उनके साथ खड़ा हर कलाकार छोटा नजर आता है। [एक्टर्स की हाइट का डाटा IMDb से लिया गया है]