Hindi Newsगैलरीमनोरंजनओटीटी पर मिलेंगे ये 6 यूनिक कार्टून शोज, बच्चों ही नहीं बड़ों के लिए भी हैं बेस्ट चॉइज

ओटीटी पर मिलेंगे ये 6 यूनिक कार्टून शोज, बच्चों ही नहीं बड़ों के लिए भी हैं बेस्ट चॉइज

  • क्या बचपन में आप भी कार्टून देखने के शौकीन रहे हैं और अब खराब कॉन्टेंट के चलते कार्टून नहीं देख पाते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं ओटीटी पर मौजूद कुछ हाई रेटिंग वाले कार्टून शोज के बारे में, जो बड़ों के लिए भी बोस्ट चॉइज हैं।

Puneet ParasharSat, 7 Dec 2024 08:00 PM
1/7

बड़ों के लिए बेस्ट चॉइज हैं ये कार्टून

कई बार आपके साथ भी ऐसा होता होगा जब घर का कोई बच्चा कार्टून शो देख रहा हो और आपको भी इसमें खूब इंट्रेस्ट आने लगता होगा। हम सभी ने बचपन में कार्टून शोज खूब देखे हैं लेकिन अब किसी ना किसी वजह से ये शोज नहीं देखते हैं। तो चलिए आपको आज बताते हैं कुछ ऐसे कार्टून शोज के लिए जो बड़ों के लिए बड़े सूटेबल हैं।

2/7

बोजैक होर्समैन

लिस्ट में पहले नंबर पर है 'बोजैक होर्समैन' नाम का कार्टून शो जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एन्जॉय कर सकते हैं। इस कार्टून शो को IMDb पर 8.8 रेटिंग मिली है। कहानी एक घोड़े के सिर वाले इंसान की है जो जिंदगी की स्ट्रेस के चलते नशे में चूर हो चुका है।

3/7

रिक एंड मॉर्टी

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ही मौजूद है 'रिक एंड मॉर्टी' नाम का कार्टून शो जिसके अभी तक कई सीजन आ चुके हैं। कहानी एक दादा पोते की है। दादा शराबी वैज्ञानिक है और पोता बहुत शरारती। दादा अपने पोते पर ही सारे प्रयोग करता है और आपको एन्जॉय करने मिलती है साइंस और लॉजिक से लबरेज एक मजेदार कहानी। शो को IMDb पर 9.1 की रेटिंग मिली है।

4/7

आर्चर

अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स, दोनों पर ही आर्चर नाम का यह कार्टून शो मौजूद है। शो की कहानी 8 सीक्रेट एजेंट्स के बारे में है। एक्शन, थ्रिलर और लॉजिक से भरपूर यह कार्टून शो, बच्चों के साथ-साथ बड़ों के लिए भी उपयुक्त है।

5/7

द सिम्पसन्स

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो आपने 'द सिम्पसन्स' नाम के कार्टून शो का नाम जरूर सुना होगा। इस शो के बारे में कई रहस्य हैं और कहा जाता है कि इसमें एनिमेशन के सहारे बनाने वाले ने भविष्य की झलक दी है। कार्टून शो में दिखाई गई कई चीजें सही साबित हुई हैं जिनमें कोविड और अमेरिका के चुनावों के नतीजे भी शामिल हैं।

6/7

फैमिली गाय (Family Guy)

ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'फैमिली गाय' नाम का कार्टून शो है जिसके 22 सीजन आ चुके हैं। परिवार की हल्की फुल्की नोकझोक और मुश्किलों को कार्टून की दुनिया में दिखाता यह शो मूड अच्छा करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

7/7

द मिशेल्स वर्सेज द मशीन्स

लिस्ट में पहले नंबर पर है एक शो नहीं बल्कि कार्टून मूवी, 'द मिशेल्स वर्सेज द मशीन्स' नाम की यह कार्टून फिल्म आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एन्जॉय कर सकते हैं। कहानी एक परिवार की है जो दुनिया बचाने निकला है उस दौर में जब मशीनों का पृथ्वी पर कब्जा हो गया है।