Hindi Newsगैलरीमनोरंजनबोल्ड सीन और कहानी की वजह से भारत में बैन हो चुकी हैं ये 6 फिल्में, सेंसर बोर्ड ने खड़े कर दिए थे हाथ

बोल्ड सीन और कहानी की वजह से भारत में बैन हो चुकी हैं ये 6 फिल्में, सेंसर बोर्ड ने खड़े कर दिए थे हाथ

  • ओटीटी आने के बाद बोल्ड फिल्में बनाने वालों के लिए काफी हद तक आसानी हो गई है। भारत की कुछ ऐसी फिल्में हैं जो अपने बोल्ड कॉन्टेंट की वजह से विवादित हो गईं। विरोध के चलते इन पर बैन भी लगा। यहां है ऐसी फिल्मों की लिस्ट...

Kajal SharmaTue, 4 Feb 2025 05:46 PM
1/7

भारत में बैन हुईं ये बोल्ड फिल्में

जब भी किसी बोल्ड विषय पर फिल्म आती है तो इस पर विवाद जरूर होता है। यहां कुछ ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट है जिनके सब्जेक्ट या सीन्स की वजह से इन पर बैन लगाया गया।

2/7

बैंडिट क्वीन

डाकू फूलन देवी के जीवन पर बनी यह फिल्म विवादित थी। दिल्ली हाई कोर्ट ने इस पर अस्थाई बैन लगाया था। इसमें कई बोल्ड सीन्स दिखाए गए हैं और कहानी की ऑथेंटिक होने पर सवाल उठाया गया था।

3/7

फायर

फिल्म की लीड एक्ट्रेस नंदिता दास और शबाना आजमी हैं। यह दो ऐसी महिलाओं के बीच रिश्ते की कहानी है जिन्हें उनके पति ने छोड़ दिया है।

4/7

कामसूत्र

अपने सेक्शुअल कॉन्टेंट की वजह से यह फिल्म भारत में बैन की गई थी। भारत में जो वर्जन रिलीज किया गया था उसमें न्यूडिटी पर 2 मिनट का कट लगाया गया था।

5/7

गांडू

2010 में आई इस फिल्म को भी इसके सेक्शुअल सीन्स की वजह से बैन किया गया था।

6/7

सिन्स

फिल्म में चर्च के कैथोलिक फादर और एक लड़की रोजमेरी के बीच की दोस्ती फिजिकल रिलेशन में बदल जाती है।

7/7

अन-फ्रीडम

यह फिल्म भी सेम-सेक्स सब्जेक्ट पर आधारित है। मूवी के सीन्स पर सेंसर बोर्ड को आपत्ति थी। बोर्ड का कहना था इससे हिंदू-मुस्लिम दंगे हो सकते हैं। बोर्ड के बताए कट डायरेक्टर ने नहीं लगाए तो फिल्म भारत में बैन हो गई। बाद में इसे नेटफ्लिक्स पर भारत में रिलीज करने की अनुमति मिल गई थी।