Top 5 Most watched films on OTT between 26 May to 1 June 2025 Who is Number One OTT पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों की लिस्ट, नंबर 5 पर 'द डिप्लोमैट' तो नंबर 1 पर कौन?
Hindi NewsफोटोमनोरंजनOTT पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों की लिस्ट, नंबर 5 पर 'द डिप्लोमैट' तो नंबर 1 पर कौन?

OTT पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों की लिस्ट, नंबर 5 पर 'द डिप्लोमैट' तो नंबर 1 पर कौन?

ओटीटी पर पिछले हफ्ते कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई थीं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिछले हफ्ते किन फिल्मों को ओटीटी पर सबसे क्रेजी रिस्पॉन्स मिला है। जान लीजिए पूरी लिस्ट कि किस फिल्म को मिला सबसे ज्यादा प्यार।

Puneet ParasharTue, 3 June 2025 04:30 PM
1/8

ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्में

ओटीटी पर इस हफ्ते भी तमाम नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो गई हैं। लेकिन जो फिल्में पिछले हफ्ते रिलीज हुई थीं उन्हें जनता का कैसा रिस्पॉन्स मिला? जान लीजिए पिछले हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हुई उन फिल्मों की लिस्ट, जिन्हें जनता ने सबसे ज्यादा देखा।

2/8

थुडारम

लिस्ट में नेटफ्लिक्स की 3 और सोनी लिव की एक फिल्म शामिल है। इसके अलावा एक फिल्म जियो हॉटस्टार की भी है। लेकिन जिस फिल्म को 26 मई से 1 जून के बीच जनता ने ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखा, वो है मोहनलाल स्टारर फिल्म 'थुडारम'। ऑरमैक्स मीडिया द्वारा जारी की गई टॉप 5 लिस्ट में इसे पहली पोजिशन मिली है।

3/8

जैक

थोड़ी कॉमेडी और थोड़ा रोमांस। एडवेंचर से भरी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर महज 9 करोड़ रुपये कमा पाई इस फिल्म को लिस्ट में दूसरी पोजिशन मिली है।

4/8

सिकंदर

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को भले ही सिनेमाघरों में खास प्यार नहीं मिला, लेकिन बुराई मिलने के बावजूद ओटीटी पर फैंस इसे देख रहे हैं। पिछले हफ्ते यह ओटीटी पर तीसरी सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बनी है।

5/8

सिकंदर की लागत और कलेक्शन

सलमान खान के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना और सत्यराज ने अहम किरदार निभाए थे। फिल्म को बनाने में 200 करोड़ रुपये की लागत आई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर किसी तरह यह 211 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

6/8

मरणमास

ओटीटी पर साउथ की फिल्मों का जलवा कामय रहता है। 'मरणमास' सोनी लिव की वो फिल्म है जिसे टॉप 5 की लिस्ट में चौथी पोजिशन मिली है। कहानी है एक सीरियल किलर की जो एक रात एक बस में सवार होता है जिसमें एक कपल और कुछ और लोग हैं, यहां से शुरू होती है एक दिलचस्प कहानी।

7/8

द डिप्लोमैट

'द डिप्लोमैट' को जहां ओटीटी पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं सिनेमाघरों में भी इस फिल्म को खूब प्यार मिला। जॉन अब्राहम की यह फिल्म पिछले हफ्ते ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही है।

8/8

द डिप्लोमैट का बजट और कमाई

महज 20 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 53 करोड़ 56 लाख रुपये रहा था। फिल्म को सनी देओल की 'जाट' के साथ रिलीज किया गया था, लेकिन फिर भी पब्लिक ने इसे सराहा।