Hindi Newsगैलरीमनोरंजनलेडी सिंघम से लेकर सत्या तक, पुलिस वाले के रोल में जलवा काटने को तैयार ये एक्टर, आपका फेवरेट कौन?

लेडी सिंघम से लेकर सत्या तक, पुलिस वाले के रोल में जलवा काटने को तैयार ये एक्टर, आपका फेवरेट कौन?

  • दीपिका पादुकोण से लेकर टाइगर श्रॉफ तक, पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने को तैयार ये बॉलीवुड एक्टर। इनमें से आपका फेवरेट कौन?

Puneet ParasharSat, 7 Sep 2024 12:09 PM
1/7

पुलिस ऑफिसर के रोल में आएंगे ये एक्टर्स

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स ने फिल्मों में पुलिस के रोल को एक अलग ही हाइप दिया है। अजय देवगन जब सिंघम के किरदार में पर्दे पर आए तो हर पुलिस वाले का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। इसके बाद रणवीर सिंह और अक्षय कुमार भी कॉप यूनिवर्स से जुड़े। अब आने वाले वक्त में कई और भी एक्टर्स हैं जो पर्दे पर पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले करते नजर आएंगे।

2/7

सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण

लिस्ट में पहला नाम तो दीपिका पादुकोण का ही है, जो अजय देगवन की फिल्म 'सिंघम अगेन' में लेडी सिंघम का किरदार निभाती नजर आएंगी और आगे फिर 'लेडी सिंघम' के नाम से अलग फिल्म भी आ सकती है।

3/7

सिंघम अगेन में टाइगर श्रॉफ

सिंघम अगेन में ही टाइगर श्रॉफ भी पहली बार पुलिस ऑफिसर का रोल करके फैंस को ट्रीट देने जा रहे हैं। खबर है कि फिल्म में टाइगर के किरदार का नाम सत्या होगा।

4/7

शिल्पा शेट्टी करेंगी फिर वापसी

शिल्पा शेट्टी यूं तो रोहित शेट्टी की सीरीज 'द इंडियन पुलिस फोर्स' में पुलिस वाली का रोल कर चुकी हैं, लेकिन खबर है कि वो रोहित शेट्टी की फिल्म में भी पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ सकती हैं।

5/7

सारा अली खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान लगातार नए किरदार ट्राय कर रही हैं और एक रिपोर्ट के मुताबिक धर्मा प्रोडक्शन की एक फिल्म में उन्हें पुलिस ऑफिसर का रोल दिया गया है। क्या आप सारा को पुलिस वाली के रोल में देखना चाहेंगे?

6/7

सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा को हमने आर्मी ऑफिसर के किरदार में बहुत पसंद किया लेकिन अब बारी है उन्हें बड़े पर्दे पर पुलिस ऑफिसर का किरदार करते देखने की। रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स बड़ा हुआ तो सिद्धार्थ TIPF सीरीज से निकलकर बड़े पर्दे पर भी आ सकते हैं।

7/7

विजय देवराकोंडा

विजय देवराकोंडा भी जल्द ही पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आएंगे। उनकी अपकमिंग फिल्म VD12 लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।