These Are Top 10 Richest Indian Singers With Highest Networth From Ar Rahman To Arijit Singh Honey Singh ये हैं भारत के टॉप अमीर सिंगर्स, अरिजीत, सोनू निगम को छोड़ इस सिंगर की नेटवर्थ है 2000 करोड़
Hindi Newsगैलरीमनोरंजनये हैं भारत के टॉप अमीर सिंगर्स, अरिजीत, सोनू निगम को छोड़ इस सिंगर की नेटवर्थ है 2000 करोड़

ये हैं भारत के टॉप अमीर सिंगर्स, अरिजीत, सोनू निगम को छोड़ इस सिंगर की नेटवर्थ है 2000 करोड़

म्यूजक इंडस्ट्री में कई ऐसे सिंगर्स हैं जो अपनी आवाज से ना सिर्फ सबका दिल जीत लेते हैं बल्कि अपने गानों से मोटी कमाई भी करते हैं।

Sushmeeta SemwalFri, 27 Dec 2024 04:13 PM
1/11

पॉपुलर सिंगर्स

आज हम आपको उन सिंगर्स के बारे में बताने वाले हैं जो म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना नाम तो बना ही रहे हैं, लेकिन कमाई भी करोड़ों की कर रहे हैं। एक की नेटवर्थ तो लगभग 2 हजार करोड़ तक है।

2/11

ए आर रहमान

ए आर रहमान बॉलीवुड इंडस्ट्री के लीजेंड हैं। उन्होंने अपने म्यूजिक से ना सिर्फ भारत बल्कि विदेश में भी लोगों को दीवाना बनाया है। रहमान की नेटवर्थ डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक 1728 से 2 हजार करोड़ है।

3/11

अरिजीत सिंह

सिंगर अरिजीत सिंह जिनकी आवाज सुनने के फैंस हमेशा बेताब रहते हैं, उनकी नेटवर्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक 414 करोड़ है।

4/11

सोनू निगम

सोनू निगम जो कई साल से म्यूजिक इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं, उनकी नेटवर्थ 370-400 करोड़ तक बताई जा रही है।

5/11

हनी सिंह

हनी सिंह जिनके रैप पहले काफी हिट रहते थे, बाद में उनके गानों ने भी फैंस का दिल जीता। हनी की नेटवर्थ रिपोर्ट के मुताबिक 200-205 करोड़ है।

6/11

तुलसी कुमार

तुलसी कुमार भले ही टी सीरीज कंपनी भूषण कुमार की बहन हैं, लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट से म्यूजिक इंडस्ट्री में जगह बनाई है। तुलसी की नेटवर्थ रिपोर्ट के मुताबिक 200 करोड़ है।

7/11

श्रेया घोषाल

श्रेया घोषाल की आवाज के सभी दीवाने हैं। उनकी नेटवर्थ रिपोर्ट के मुताबिक 180-185 करोड़ है।

8/11

दिलजीत दोसांझ

दिलजीत दोसांझ अपने गानें, एल्बम और कॉन्सर्ट के जरिए जबरदस्त कमाई करते हैं। इसके अलावा वह फिल्मों में एक्टिंग भी करते हैं। दिलजीत की नेटवर्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक 172 करोड़ है।

9/11

बादशाह

सिंगर और रैपर बादशाह की नेटवर्थ 124 करोड़ है। बादशाह भी कुछ फिल्मों में काम कर चुके हैं।

10/11

सुनिधि चौहान

सिंगर सुनिधि चौहान की नेटवर्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक 100-110 करोड़ है।

11/11

नेहा कक्कड़ 

नेहा कक्कड़ की नेटवर्थ रिपोर्ट के मुताबिक 104 करोड़ है।