एक्टिंग की इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने करियर की शुरुआत तो किसी और प्रोफेशन से की, लेकिन अब एक्टिंग की दुनिया में नाम कमा रहे हैं।
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस साई पल्लवी ने ना सिर्फ तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया है बल्कि अब वह हिंदी फिल्मों में भी कमाल दिखाने वाली हैं। साई ने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की हुई है। हालांकि उनका पैशन एक्टिंग की तरफ था और उन्होंने बतौर एक्ट्रेस प्रोफेशन शुरू किया।
मानुषी छिल्लर ने अपने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम क्लियर किए थे और वह डॉक्टर भी बनना चाहती थीं, लेकिन फिर उन्होंने एक्टिंग में करियर शुरू किया और अब वह फिल्मों में नाम कमा रही हैं।
अदिति गोवित्रिकर मॉडल और एक्टर होने के साथ साइकोलॉजिस्ट हैं। वह भी एमबीबीएम की डिग्री हासिल कर चुकी हैं।
पुष्पा 2 में थप्पड़ मारूंगी गाने से सबका दिल जीतने वालीं श्रीलीला ने भी एमबीबीएस की पढ़ाई की है।
मेयांग चांग जो फिल्मों, टीवी शोज में काम कर चुके हैं और सिंगर भी हैं। वह इन सबके अलावा डेंटिस्ट भी हैं।
पलाश सेन जिन्होंने अपनी आवाज से सबको अपना दीवाना बनाया है। उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस और गुरु तेग बहादुर अस्पताल से मेडिकल की पढ़ाई की है। बताया जाता है कि वह फिजिशियन हैं।
कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके श्रीराम लागू टैलेंटेड एक्टर थे। इसके अलावा वह ईएनटी सर्जन थे।