Hindi NewsगैलरीमनोरंजनTeachers's Day 2024 : विद्या बालन से लेकर आमिर खान तक, इन एक्टर्स ने ऑनस्क्रीन टीचर बनकर जीते दर्शकों के दिल

Teachers's Day 2024 : विद्या बालन से लेकर आमिर खान तक, इन एक्टर्स ने ऑनस्क्रीन टीचर बनकर जीते दर्शकों के दिल

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने फिल्मों में टीचर्स के किरदार निभाए हैं और अपनी परफॉर्मेंस से सबको हैरान किया है।

Sushmeeta SemwalWed, 4 Sep 2024 06:30 PM
1/6

टीचर्स डे

टीचर्स डे एक ऐसा दिन होता है जिस दिन सभी अपने-अपने गुरू को विश करते हैं। सभी अपने टीचर्स को विश करते हैं अच्छी लाइफ बनाने के लिए। टीचर्स डे के खास दिन पर अब हम आपको बताते हैं उन फिल्मों के बारे में जिनमें टीचर्स की कहानी दिखाई गई है। वहीं एक्टर्स ने भी अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी है।

2/6

विद्या बालन

विद्या बालन ने शकुंतला देवी फिल्म में प्रसिद्ध गणितज्ञ शकुंतला देवी की भूमिका निभाई थी।। यह फिल्म न केवल शकुंतला देवी की बुद्धिमत्ता को दर्शाती है बल्कि उन्हें एक मां और एक महिला के रूप में भी मानवीय रूप में प्रस्तुत करती है। विद्या की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने दर्शकों और क्रिटिक्स का दिल जीत लिया था।

3/6

रानी मुखर्जी

फिल्म 'हिचकी' में रानी मुखर्जी ने एक ऐसी शिक्षिका की भूमिका निभाई है जो टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित होती हैं। यह वह किरदार है जिसे हम सब अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाना चाहेंगे। यह फिल्म एक महिला की प्रेरणादायक कहानी बताती है, जो अपनी सबसे बड़ी चुनौती को अपनी सबसे बड़ी ताकत में बदल देती है।

4/6

आमिर खान 

तारे जमीन पर में आमिर खान ने पहली बार शिक्षक की भूमिका निभाई। वह राम शंकर निकुंभ, एक आर्ट टीचर की भूमिका में नजर आते हैं, जो एक छोटे बच्चे, इशान, को डिस्लेक्सिया से उबरने और उसकी असली क्षमता को अपनाने में मदद करते हैं। आमिर का सहानुभूतिपूर्ण प्रदर्शन एक अच्छे शिक्षक की परिवर्तनकारी शक्ति की दिल को छू लेने वाली याद दिलाता है।

5/6

ऋतिक रोशन

विकास बहल द्वारा निर्देशित ‘सुपर 30’ बिहार के प्रसिद्ध गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है। ऋतिक रोशन ने इस किरदार को पूरी ईमानदारी के साथ निभाया, जिसमें एक ऐसे शिक्षक की ऊंच-नीच को दिखाया गया है जो वंचित छात्रों को सफल बनाने के लिए अपना जीवन तक समर्पित कर देता है।

6/6

शाहिद कपूर

शाहिद कपूर ने ‘पाठशाला’ में एक संगीत शिक्षक, राहुल उदयवर की भूमिका निभाई जो छात्रों और स्टाफ के साथ अच्छा तालमेल बिठाते हैं और उन्हें स्कूल की समस्याओं के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करते हैं।