26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत ने कुल छह पदक जीते। इनमें एक रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं।
पदक जीतने वालों में रेसलर अमन सहरावत का नाम भी शामिल है। अमन सहरावत कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर भारत के सबसे कम उम्र के ओलंपिक पदक विजेता बने।
पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले अमन सहरावत से टीवी एक्टर दिलीप जोशी ने मुलाकात की। अमन सहरावत ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं।
तारक मेहता के जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने अमन की जीत का जश्न मनाने के लिए रेसलर को जलेबी-फाफड़ा का हैम्पर गिफ्ट किया। दिलीप जोशी ने अमन के इंस्टाग्राम पोस्ट को अपनी स्टोरी में शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है।
अमन सहरावत ने इंस्टाग्राम पर कुल 6 तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दिलीप और अमन एक दूसरे से बातें करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में अमन अपने मेडल और दिलीप के साथ पोज करते नजर आ रहे हैं।
अमन ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- "आज मुझे जेठालाल दिलीप जोशीजी को मिलकर बहुत अच्छा लगा। इनको देखकर “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में मुझे हमेशा हंसी और खुशी मिलती थी, बहुत-बहुत धन्यवाद मुझसे मिलने के लिए।"
बता दें, ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू ने अमन ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के लिए अपनी पसंद को जाहिर किया था। अमन से पूछा गया था कि रेसलिंग के अलावा, वो अपने खाली टाइम में क्या करते हैं? इस सवाल के जवाब में अमन ने बताया था कि खाली वक्त में वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखते हैं।