Sushant Singh Rajput Big Flop Movies on Box Office Even After High IMDb Ratings सुशांत की 7 सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्में, दमदार कहानी और तगड़ी IMDb रेटिंग.. फिर भी नहीं चलीं
Hindi Newsफोटोमनोरंजनसुशांत की 7 सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्में, दमदार कहानी और तगड़ी IMDb रेटिंग.. फिर भी नहीं चलीं

सुशांत की 7 सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्में, दमदार कहानी और तगड़ी IMDb रेटिंग.. फिर भी नहीं चलीं

  • Sushant Singh Rajput Big Flops: सुशांत सिंह राजपूत की 7 सबसे बड़ी फिल्मों की लिस्ट में ऐसी फिल्में भी शुमार हैं जिन्हें IMDb पर काफी अच्छी रेटिंग मिली थी, लेकिन बावजूद इसके फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं।

Puneet ParasharSun, 23 March 2025 11:45 AM
1/7

सुशांत सिंह राजपूत की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्में

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने सिनेमा जगत को कई कमाल की फिल्में दीं। सुशांत की फैन फॉलोइंग बहुत तेजी से बढ़ी थी और लोग उनके काम और उनके अंदाज के दीवाने हो गए थे। लेकिन उनकी कुछ फिल्में ऐसी भी आईं जिनकी अच्छी कहानी और हाई रेटिंग के बावजूद उन्हें बॉक्स ऑफिस पर खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला।

2/7

डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी

लिस्ट में पहला नाम है साल 2015 में आई फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' का। इस फिल्म को IMDb पर 7.6 रेटिंग मिली थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह पिट गई थी। फिल्म का बजट 35 करोड़ रुपये था और इसने महज 27 करोड़ रुपये कमाए थे।

3/7

सोनचिरैया

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'सोनचिरैया' को खूब तारीफें मिली थीं लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। फिल्म को IMDb पर 7.9 रेटिंग मिली थी लेकिन इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 6 करोड़ 60 लाख रुपये रहा था।

4/7

राब्ता

कृति सैनन के साथ आई सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'राब्ता' का भी हाल कुछ ऐसा ही हुआ था। फिल्म को बनाने में करीब 55 करोड़ रुपये की लातत आई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 25 करोड़ रुपये कमाए।

5/7

वेकलम टू न्यूयॉर्क

सुशांत की कुछ फिल्में ऐसी भी थीं, जो कब आईं और कब गईं पता ही नहीं चला। साल 2018 में 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' नाम की उनकी एक फिल्म आई थी जिसकी स्टार कास्ट काफी लंबी चौड़ी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 2 करोड़ 38 लाख रुपये कमाए थे।

6/7

काई पो चे

सुशांत सिंह राजपूत की 'काई पो चे' भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिल्म की IMDb रेटिंग 7.8 थी लेकिन यह बमुश्किल ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत निकाल पाई।

7/7

केदारनाथ

साल 2008 में आई फिल्म 'केदारनाथ' ने भी किसी तरह मेकर्स को डूबने से बचाया। सारा अली खान की इस डेब्यू फिल्म को बनाने में 68 करोड़ रुपये लगे थे लेकिन IMDb पर 6.8 रेटिंग वाली इस फिल्म का कलेक्शन महज 66 करोड़ रुपये था।