सनी लियोनी को बॉलीवुड में काफी समय हो गया है। एडल्ट स्टार होने के बाद सनी ने जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था तब भी उन पर कई सवाल खड़े हुए थे।
अब इतने सालों बाद भी सनी को एडल्ट फिल्म स्टार का टैग दिया जाता है जिससे सनी काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा पहले जब मैं भारत आई थी तब समझ आता था, लेकिन अब 13 साल बाद भी मुझे यही बोला जाता है।
सनी ने आगे कहा अगर आप इस चीज को अब तक फॉर्वर्ड करोगे तो कैसे हम सब आगे बढ़ेंगे। तो अब हाई टाइम है। अब इसमें किसी को इंट्रेस्ट नहीं होना चाहिए। सबको पता है मेरी लाइफ में क्या हुआ है। लेकिन अब सब हम काम के साथ काफी आगे बढ़ गए हैं।
बता दें कि सनी का रियल नाम है करणजीत कौर वोहरा। वह पहले अमेरिका में रहती थीं। हालांकि भारत में सनी को पॉपुलैरिटी तब मिली जब वह बिग बॉस शो में आई थीं।
बिग बॉस के बाद सनी ने फिल्म जिस्म 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वह जैकपॉट, रागिनी एमएमएस 2, एक पहेली लीला, कुछ-कुछ लोचा है, वन नाइट स्टैंड जैसी फिल्मों में काम किया है।
अब रिपोर्ट्स की मानें तो वह फिल्म हेलन में नजर आने वाली हैं। हालांकि इस फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है।