बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी 90 के दशक के जाने माने एक्टर थे। इंडस्ट्री में अन्ना के नाम से फेमस सुनील ने बतौर एक्शन हीरो एंट्री की थी। अपने करियर में सुनील ने कई फिल्मों में काम किया।
एक्शन के बाद सुनील ने रोमांटिक और कॉमेडी के रोल में भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। लेकिन क्या आप जानते हैं सुनील की एक दो नहीं बल्कि 33 हैं जो आज तक रिलीज नहीं हुई।
सुनील शेट्टी ने अपने करियर में 'हेरा फेरी', 'फिर हेरा फेरी', 'धड़कन', 'मोहरा', बॉडर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों दी हैं।
सुनील शेट्टी एक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर और एक बिजनेसमैन हैं, जो सालों से बॉलीवुड में एक्टिव हैं।
आपको बता दें कि सुनील शेट्टी को फिल्म धड़कन के लिए एक फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है।
सुनील शेट्टी की 33 फिल्में जो रिलीज नहीं हुईं, उनमें इंडस्ट्री की कई बड़ी अभिनेत्रियों को कास्ट किया गया था। इनमें 'एक और फौलाद' , 'दो कदम आगे' , 'जाहिल', 'हम हैं आग' ', 'आयुध', 'द बॉडीगार्ड', 'कौरव', 'शोला', 'रुस्तम', 'चोरी मेरा काम' , 'कर्मवीर', 'चोर सिपाही', 'कैप्टन अर्जुन', 'काला पानी' रहीं।
इसके अलावा इस लिस्ट में 'कमिश्नर', 'जुआ', 'राधेश्याम सीता राम', 'पूरब की लैला पश्चिम का छैला', 'हम पंछी एक डाल के', ' एक हिंदुस्तानी' , 'वंदे मातरम', 'अखंड', 'दीप्ति', 'जज्बा', 'मुक्ति', 'फेम', 'गुड नाइट', 'फांसी द' कैपिटल पनिशमेंट', 'मुंबई टैक्सी सर्विस', 'शोमैन', 'चाय गरम' और 'शूटर' जैसी फिल्में शामिल हैं।