Hindi Newsगैलरीमनोरंजनबिग बॉस का हिस्सा रहे ये कंटेस्टेंट दुनिया को कह चुके अलविदा, इन दो की मौत से सदमे में आ गए थे फैंस

बिग बॉस का हिस्सा रहे ये कंटेस्टेंट दुनिया को कह चुके अलविदा, इन दो की मौत से सदमे में आ गए थे फैंस

  • बिग बॉस शो के कई ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। आज हम आपको ऐसे ही कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा हैं जो अब भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन उन्हें याद कर फैंस आज भी इमोशनल हो जाते हैं।

Priti KushwahaFri, 29 Nov 2024 03:01 PM
1/8

बिग बॉस का हिस्सा रहे ये कंटेस्टेंट दुनिया को कह चुके अलविदा

बिग बॉस 18 इस वक्त का काफी चर्चा में बना हुआ है। सलमान खान होस्टेड इस शो का हर सीजन हमेशा ही सुर्खियों में रहा। विवादित रिएलिटी शो होने के बाद भी इसे काफी पसंद किया जाता है। इस शो में आने के बाद आज कंटेस्टेंट भी चर्चा में आ जाते हैं। लेकिन इस शो के कई ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। आज हम आपको ऐसे ही कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा हैं जो अब भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन उन्हें याद कर फैंस आज भी इमोशनल हो जाते हैं।

2/8

सिद्धार्थ शुक्ला

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस सीजन 13 का खिताब अपने नाम किया। सिद्धार्थ बिग बॉस के अब तक के सीजन के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहे। आज सिद्धार्थ इस दुनिया में नहीं हैं। महज 40 साल की उम्र में एक्टर ने अपने ओशिवारा के फ्लैट में अंतिम सांस ली।

3/8

प्रत्युषा बनर्जी

'बालिका वधू'  फेम प्रत्युषा बनर्जी भी बिग बॉस का हिस्सा रहीं हैं। प्रत्युषा ने साल 2016 में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। प्रत्युषा की मौत ने सभी को हैरान करके रख दिया था।

4/8

स्वामी ओम

बिग बॉस 10 के प्रतिभागी रहे स्वामी ओम सलमान खान के शो के सबसे विवादित कंटेस्टेंट में से एक रहे हैं। स्वामी ओम भी इस दुनिया में नहीं रहे।

5/8

जेड गुडी

हॉलीवुड रियलिटी शो बिग ब्रदर में नजर आ चुकी जेड गुडी ने भारतीय रियलिटी शो बिग बॉस के दूसरे सीजन में हिस्सा लिया था। जेड गुडी ने साल 2009 में कैंसर के चलते अंतिम सांस ली थी।

6/8

सोनाली फोगाट

बिग बॉस सीजन 14 की कंटेस्टेंट रहीं सोनाली फोगाट भी अब इस दुनिया में नहीं हैं।

7/8

जयश्री रमैय्या

इस लिस्ट में बिग बॉस कन्नड़ का हिस्सा रह चुकीं जयश्री का नाम आता है।

8/8

सोमदास चित्तनूर

जयश्री के अलावा बिग बॉस मलयालम में नजर आए सोमदास चित्तनूर भी इस अब दुनिया में नहीं रहे। हालांकि ये दोनों कभी बिग बॉस हिंदी में नजर नहीं आए।