सलमान खान के बॉडीगार्ड किसी स्टार से कम लग्जरी लाइफ नहीं जीते हैं। वह भले ही बॉडीगार्ड हैं, लेकिन कमाई उनकी काफी अच्छी है।
अब शेरा ने हाल ही में लग्जरी गाड़ी ली है। उन्होंने ब्लैक कलर की रेंज रोवर गाड़ी ली है जिसकी कीमत 1.4 करोड़ है। गाड़ी की फोटो शेयर कर शेरा ने लिखा, भगवान के आशीर्वाद के साथ हम हमारे घर में इस नए मेंबर का स्वागत करते हैं।
शेरा के कमेंट सेक्शन में उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं। वहीं कुछ यूजर कमेंट कर रहे हैं कि शेरा भाई आपका तो जलवा है। किसी ने लिखा कि लाइफ हो तो शेरा भाई जैसी हो।
शेरा के बारे में बता दें कि उनका रियल नाम गुरमीत सिंह जॉली है। वह साल 1995 में सलमान के बॉडीगार्ड हैं। शेरा की अपनी सिक्योरिटी कंपनी है जिसका नाम है टाइगर सिक्योरिटी।
एक इंटरव्यू में शेरा ने कहा था कि जब तक जिंदा हूं, भाई के साथ ही रहूंगा। यही वजह है कि शेरा हमेशा सलमान के साथ रहते हैं चाहे कोई बॉलीवुड पार्टी हो या इवेंट।
इतना ही नहीं शेरा का कई सेलेब्स के साथ भी अच्छा बॉन्ड है। अगर आप शेरा का इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखेंगे तो आपको उनकी कई सेलेब्स के साथ फोटोज नजर आएंगी।
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शेरा के बेटे अबीर को भी सलमान खान बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे। हालांकि इसको लेकर फिलहाल ज्यादा अपडेट नहीं है।