आमिर खान ने बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्मों के ऑफर ठुकराए हैं जिन्हें बाद में शाहरुख खान और सलमान खान ने एक्सेप्ट किया था। आइए आपको इन फिल्मों के बारे में बताते हैं।
शाहरुख खान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को भी आमिर खान ने रिजेक्ट कर दिया था।
'लगान' में आशुतोष गोवारिकर के साथ काम करने के बाद, आमिर खान को 'स्वदेश' ऑफर हुई थी। हालांकि, ईटाइम्स के मुताबिक, आमिर को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी इसलिए उन्होंने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था।
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को खूब पसंद किया जाता है। आज भी लोग इस फिल्म को कल्ट फिल्म कहते हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल लीड रोल प्ले किया है। हालांकि, शाहरुख से पहले ये फिल्म आमिर खान को ऑफर की गई थी, लेकिन आमिर ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था।
'बजरंगी भाईजान' के लिए आमिर खान पहली पसंद थे। हालांकि, जब उन्होंने इस फिल्म का ऑफर रिजेक्ट कर दिया तब ये फिल्म सलमान को ऑफर हुई।
अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान की ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म आज भी लोग देखते हैं। इस फिल्म का ऑफर शाहरुख से पहले आमिर खान को दिया गया था।
'डर' में शाहरुख खान की एक्टिंग की बहुत तारीफ हुई थी। हालांकि, शाहरुख से पहले ये फिल्म अजय देवगन और आमिर खान को ऑफर हुई थी।
सूरज बड़जात्या की 'हम आपके हैं कौन' बॉलीवुड की सबसे मशहूर और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित हैं, लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि सलमान से पहले ये फिल्म आमिर खान को ऑफर हुई थी।