रुबीना दिलैक ने अपनी नई तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस को एकदम अलग अवतार में देखा जा सकता है। उन्हें एक डार्क ग्रीन Mermaid स्टाइल गाउन कैरी किया हुआ है। इस गाउन के साथ एक्ट्रेस ने मैरून एअरिंग पहने हुए हैं।
रुबीना इस ग्रीन गाउन में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। फोटोशूट के लिए एक्ट्रेस ने जमकर पोज़ भी दिए हैं। एक्ट्रेस ने बालों का बन बना कर आगे से स्टाइलिंग की है। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ अपने फेशन सेन्स के लिए भी मशहूर हैं।
रुबीना दिलैक ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान वजन बढ़ा लिया था। लेकिन उन्होंने दोबारा फिट होने की जल्दी नहीं दिखाई और आराम से एक साल का वक्त लिया। अब एक्ट्रेस की दोनों बेटियां एक साल की हो गईं हैं। अब रुबीना काम और ट्रेवलिंग के साथ अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे पा रही हैं।
रुबीना बिग बॉस 14 का ख़िताब जीतने के बाद टीवी सीरियल अस्तित्व में नज़र आई थीं। लेकिन माँ बनने से पहले एक्ट्रेस ने एक लंबा ब्रेक लिया हुआ था। लेकिन अब वो टीवी पर वापसी कर रही हैं। टीवी से ब्रेक लेने के दौरान एक्ट्रेस अपना यूट्यूब चैनल चला रही थीं।
रुबीना दिलैक टीवी से अपने यूट्यूब चैनल पर कई मेहमानों का स्वागत कर चुकी हैं। जूही परमार, सना खान, देबिना बैनर्जी, अली असगर जैसे कई सेलेब्रिटी रुबीना के शो पर अपनी बात रख चुके हैं।
अब रुबीना टीवी पर वापसी करने जा रही हैं। लाफ्टर शेफ के नए सीजन में उन्हें देखा जा सकेगा। शो का प्रोमो सामने आया था। खास बात ये है कि इस प्रोमो में उन्हें बिग बॉस 14 के अपने सबसे बड़े कॉम्पीटीटर सिंगर राहुल वैद्य के साथ देखा जा सकता है। शो के नए प्रोमो में राहुल और रुबीना साथ में किचन में खाना पकाते नज़र आ रहे हैं।
बिग बॉस 14 के दौरान राहुल और रुबीना के बीच लड़ाइयां देखी गईं थीं। शो से बाहर उन्हें फैंस भी सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट सितारे का समर्थन कर रहे थे। लेकिन लाफ्टर शेफ पर दोनों के बीच टकरार दिखेगी या प्यार ये देखने का इंतजार हो रहा है।