Rekha Gave Intimate bathtub Scene With jeetendra In Souten Ki Beti Movie Fans Shocked In Theaters रेखा ने बाथटब में इस एक्टर संग दिए थे इंटीमेट सीन, थिएटर में दोनों का रोमांस देख लोगों ने...
Hindi Newsफोटोमनोरंजनरेखा ने बाथटब में इस एक्टर संग दिए थे इंटीमेट सीन, थिएटर में दोनों का रोमांस देख लोगों ने...

रेखा ने बाथटब में इस एक्टर संग दिए थे इंटीमेट सीन, थिएटर में दोनों का रोमांस देख लोगों ने...

रेखा ने अपने करियर में करीब 180 फिल्में कीं हैं। उन्होंने पर्दे पर रोमांटिक से लेकर एक्शन और कई बोल्ड सीन्स भी दिए हैं। वो हर किरदार में खुद को इस तरह से ढाल लेती हैं, जैसे वो उनके लिए ही बना हो। 

Priti KushwahaTue, 6 May 2025 04:48 PM
1/8

रेखा

बॉलीवुड की सदाबार एक्ट्रेस रेखा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। रेखा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखने से पहले तेलुगु फिल्म इन्ती गुट्टू में काम किया।

2/8

180 फिल्में कीं

इस फिल्म में रेखा की एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीता। इसके बाद उन्होंने पीछे पलटकर नहीं देखा। अपने करियर में रेखा ने अपने करियर में करीब 180 फिल्में कीं हैं।

3/8

पर्दे पर रोमांटिक सीन

उन्होंने पर्दे पर रोमांटिक से लेकर एक्शन और कई बोल्ड सीन्स भी दिए हैं। वो हर किरदार में खुद को इस तरह से ढाल लेती हैं, जैसे वो उनके लिए ही बना हो। लेकिन रेखा उस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने फिल्म 'सौतन की बेटी' में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थीं।

4/8

सौतन की बेटी

साल 1989 में आई फिल्म 'सौतन की बेटी' में रेखा के साथ जितेंद्र और जया प्रदा लीड रोल में थे। इस फिल्म में रेखा और जितेंद्र के बीच बाथटब सीन ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं।

5/8

बाथटब में नहाते सीन

मूवी के एक सीन में रेखा और जितेंद्र नशे में पूरी तरह से धुत्त हो जातें हैं। इसके बाद वो दोनों ही नशे की हालत में बाथटब में नहाते हैं और नींबू चूसते हैं। ताकि उनका नशा उतर जाए।

6/8

हुए बेकाबू

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीन के शूट के वक्त रेखा और जितेंद्र बेकाबू हो गए थे। हालांकि, इस बात को लेकर आधिकारिक जानाकरी नहीं है।

7/8

ब्लॉकबस्टर थी मूवी

रेखा और जितेंद्र की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। थिएटर में बाथटब सीन पर खूब सूटियां बजी थीं।

8/8

सावन कुमार ने किया डायरेक्ट

बता दें कि रेखा, जितेंद्र और जया प्रदा की मूवी 'सौतन की बेटी' को सावन कुमार ने डायरेक्ट किया था।