बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में कुछ ऐसे कमाल की प्रोजेक्ट भी शामिल हैं जिनका इंतजार फैंस आज से नहीं बल्कि पिछले कई सालों से कर रहे हैं। हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर मशीन कहलाने वाले रणवीर सिंह आने वाले वक्त में कई ऐसे प्रोजेक्ट करने वाले हैं जिनकी वजह से सिनेमाघर मालिकों की चांदी हो सकती है। तो चलिए जानते हैं ऐसी फिल्मों की लिस्ट।
मुकेश खन्ना की सुपरहीरो मूवी शक्तिमान को लेकर पिछले कई सालों से सस्पेंस बना हुआ है। बीच में कई बार इस तरह की खबरें आती रही हैं कि रणवीर सिंह शक्तिमान के किरदार में नजर आएंगे। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है।
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्मों में साउथ की एक ब्लॉकबस्टर हिट मूवी का हिंदी रीमेक भी शुमार है। वेलपारी नाम की इस तमिल एपिक फिल्म का हिंदी रीमेक साल 2025 में आ सकता है। इसके बारे में एस.शंकर के साथ रणवीर की बातचीत जारी है।
लिस्ट में पहला नाम है जल्द ही रिलीज होने जा रही फिल्म 'सिंघम अगेन' का रणवीर सिंह के कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म में रणवीर सिंह अजय देगगन, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे।
फरहान अख्तर ने काफी डिसकशन के बार फाइनली डॉन-3 के किरदार में रणवीर सिंह को कास्ट कर लिया है। जिस किरदार को हमने शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन को करते देखा है, उसे रणवीर किस नए लेवल पर लेकर जाएंगे यह देखना दिलचस्प होगा।
रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली ने जब-जब हाथ मिलाया है तो कोई ब्लॉबस्टर हिट फिल्म दी है। फिर चाहे वो 'बाजीराव मस्तानी' हो या फिर 'पद्मावत', अब जब भंसाली रणवीर के साथ मिलकर 'बैजू बावरा' नाम की एक फिल्म करने का प्लान कर रहे हैं।
इस सबके अलावा रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म 'सिंबा-2' का भी फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। एक नटखट पुलिस अफसर जो गलत के लिए गलत और सही के लिए सही करने में बिलीव करता है।
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में सलमान खान और आमिर खान की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'अंदाज अपना अपना' के रीमेक की भी चर्चा है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है।