ऋषि कपूर अपने वक्त के बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे। उनके बेटे रणबीर कपूर ता नाम भी बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। रणबीर कपूर उन एक्टर्स में से हैं जो बहुत इंटरव्यू नहीं देते हैं। हालांकि, अब रणबीर ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपने पिता के निधन से जुड़ी बातें कीं।
निखिल कामथ के साथ बातचीत में रणबीर कपूर ने कहा कि वो एक इन्ट्रोवर्ट हैं और लोगों के सामने खुलने से उन्हें डर लगता है। अपने पिता के आखिरी दिनों की बात करते हुए रणबीर ने बताया कि पिता की मौत वाली रात उन्हें (रणबीर कपूर) पैनिक अटैक आ गया था।
रणबीर कपूर ने बताया कि जिस दिन उनके पिता का निधन हुआ उस दिन वो रात में अस्पताल में ही थे। डॉक्टर उनके पास आए और उन्हें बताया था कि ये ऋषि कपूर की आखिरी रात है और वो किसी भी वक्त दुनिया को अलविदा कह सकते हैं।
रणबीर ने आगे बताया कि डॉक्टर की बात सुनकर जैसे ही वो कमरे में पहुंचे, उन्हें पैनिक अटैक आ गया था क्योंकि उन्हें ये नहीं पता था कि खुद को कैसे एक्सप्रेस करें। बहुत कुछ हो रहा था जो मैं हैंडल ही नहीं कर सकता था।
रणबीर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैंने उनके जाने का शोक मनाया और ना उनके जाने से हुए नुकसान को समझा पया। रणबीर ने अपने बचपन के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्होंने बहुत पहले रोना छोड़ दिया था। उन्होंने इस दौरान बताया कि जब उनके पिता का निधन हुआ तब भी वो नहीं रोए थे।
रणबीर कपूर ने इस खास बातचीत के दौरान खुलासा किया कि पिता के बीमार होने से पहले वो थेरेपिस्ट के पास भी जाते थे, लेकिन उनके लिए थेरेपी काम नहीं की।
रणबीर ने कहा ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पहली बात तो मुझे लगता है कि मैं थेरेपिस्ट के सामने हर चीज को सच्चाई से सब बता सकता हूं। वहीं, दूसरा कारण ये ही मुझे एहसास हुआ कि थेरेपिस्ट किसी ना किसी तरीके से मुझे लाइफ को मैन्यूपुलेट करना सिखा रहे थे।