Hindi NewsगैलरीमनोरंजनRaksha Bandhan 2024 : रक्षाबंधन से सरबजीत तक, भाई-बहन के साथ देखें ये खास फिल्में

Raksha Bandhan 2024 : रक्षाबंधन से सरबजीत तक, भाई-बहन के साथ देखें ये खास फिल्में

इस रक्षाबंधन पर आप अपने भाई और बहन के साथ इन खास फिल्मों को देखें और बनाएं अपने रिश्ते को और मजबूत।

Sushmeeta SemwalWed, 14 Aug 2024 01:24 PM
1/7

भाई-बहन पर बनी फिल्में

रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है। इस खास मौके पर सभी बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं। यह काफी प्यारा त्यौहार है जिसका सभी भाई-बहन बेसब्री से प्यार करते हैं। अब आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जिसमें भाई-बहनों के प्यार को दिखाया है।

2/7

जोश

ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान की फिल्म जोश सुपरहिट थी। फिल्म में दोनों की बतौर भाई-बहन कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी।

3/7

दिल धड़कने दो

दिल धड़कने दो में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा ने बतौर भाई-बहन काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे दोनों ही एक-दूसरे का सपोर्ट करते हैं चाहे पर्सनल हो या प्रोफेशनल लाइफ। जोया अख्तर द्वारा निर्देशिक इस फिल्म में रणवीर, प्रियंका के अलावा अनिल कपूर, शेफाली शाह, अनुष्का शर्मा और फरहान अख्तर भी अहम किरदार में हैं।

4/7

हम साथ-साथ हैं

सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित हम साथ-साथ हैं एक परफेक्ट फैमिली फिल्म है। फिल्म की कहानी 4 भाई बहन मोहसिन बहल, सलमान खान, शाहरुख खान, सैफ अली खान और नीलम कोठारी पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे अपने बड़े भाई के लिए सभी अपनी मां के भी खिलाफ हो जाते हैं।

5/7

सरबजीत

रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय बच्चन की इस फिल्म में बहन के भाई के प्रति प्यार और सुरक्षा की कहानी दिखाई गई है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक बहन अपने भाई को बचाने के लिए हर संभव कोशिश करती है। फिल्म में पाकिस्तान की जेल में बंद सरबजीत सिंह को रिहा करवाने के लिए बड़ी बहन दलबीर कौर की कई वर्षों की कोशिशों को दिखाया गया है। दलबीर कौर ने भाई के लिए 23 सालों तक हर स्तर पर कोशिश की, लेकिन सरबजीत की रिहाई नहीं हो सकी और बाद में जेल में ही उसकी अन्य कैदियों ने हत्या कर दी।

6/7

रक्षाबंधन

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर वाली इस फिल्म आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में एक भाई का अपनी चारों बहनों के प्रति प्यार को दिखाया गया है। इसमें वह अपनी बहनों की शादी करवाने के लिए काफी कोशिशें करता है।

7/7

कभी खुशी कभी गम

कभी खुशी कभी गम में एक छोटा भाई अपने बड़े भाई और भाभी को वापस घर लाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है जबकि दोनों सगे भाई भी नहीं होते। काफी कोशिशों के बाद वह पूरे परिवार को एक कर देता है और भाई को भी घर वापस ले आता है। फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन भाई थे। वहीं काजोल, करीना कपूर, अमिताभ और जया बच्चन भी फिल्म का अहम हिस्सा थे।