रजनीकांत की बेटी सौंदर्या दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गई हैं। सोमवार सुबह एक्टर विशागन वनांगामुदी के साथ उनकी शादी हुई।
2/6
सौंदर्या विशागन की शादी चेन्नई के 'द लीला होटल पैलेस' में सपंन हुई। अब दोनों की शादी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं।
3/6
तस्वीरों में विशागन और सौंदर्या की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है। दुल्हन के अवतार में सौंदर्या बहुत खूबसूरत लग रही हैं।
4/6
सुपरस्टार रजनीकांत के फैन क्लब ने बेटी सौंदर्या रजनीकांत की शादी से जुड़े समारोह के डांस वीडियो को पोस्ट किया है।
5/6
बता दें कि ये सौंदर्या की दूसरी शादी है। सौंदर्या ने साल 2010 में बिजनेसमैन अश्विन रामकुमार से शादी रचाई थी। दोनों का एक बेटा भी है। साल 2017 में सौंदर्या आश्विन से अलग हो गई थी।
6/6
रजनीकांत ने इस शादी को बचाने के लिए बहुत कोशिश की थी लेकिन वह असफल रहें। रजनीकांत ने अपनी बेटी को समझौता करने ही सलाह दी थी लेकिन वह नहीं मानी। सौंदर्या ने सोशल मीडिया पर अपने तलाक की जानकारी दी थी।