अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 द गुरुवार को रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है और इसका प्रूफ तो फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट से पता चल गया है।
फिल्म की बात करें तो इसका बजट 400 करोड़ या इससे ज्यादा बताया जा रहा है। वहीं फिल्म के एक्टर्स ने भी मोटा पैसा लिया है। तो चलिए बताते हैं आपको एक्टर्स की फीस के बारे में।
अल्लू अर्जुन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए 300 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। हालांकि अभी तक एक्टर्स या फिल्म के मेकर्स की तरफ से इस बारे में ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है।
रश्मिका मंदाना जो फिल्म में श्रीवल्ली का किरदार निभा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस को इस फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये लिए हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए रश्मिका की फीस पहले पार्ट से ज्यादा अमाउंट है। पहले पार्ट के लिए रश्मिका ने 2 करोड़ रुपये लिए थे।
फाहद फासिल जो फिल्म में विलन का किरदार निभा रहे हैं। उन्हें पुष्पा 2 के लिए 8 करोड़ रुपये मिले हैं।
श्रीलीला जिनका फिल्म में स्पेशल डांस नंबर है। उन्होंने गाने किसिक के लिए 2 करोड़ रुपये लिए हैं।
पहले दिन के बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट की बात करें तो ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन पूरे भारत में 200 करोड़ कमा सकती है।