प्रीति जिंटा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म दिल से की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई जबरदस्त परफॉर्मेंस दी हैं। आज बताते हैं आपको प्रीति की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में।
प्रीति की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में नंबर 1 पर है कोई मिल गया। इस फिल्म ने भारत में 46.96 करोड़ की कमाई की थी।
इसके बाद आती है प्रीति और शाहरुख की फिल्म वीर जारा जिसने भारत में 42.4 करोड़ कमाई की थी।
तीसरे नंबर पर आती है कल हो ना हो जिसमें प्रीति के साथ शाहरुख खान और सैफ अली खान लीड रोल में थे। इस फिल्म ने भारत में 38.85 करोड़ की कमाई की थी।
चौथे नंबर पर आती है फिल्म झूम बराबर झूम जिसने भारत में 38.85 करोड़ की कमाई की थी।
5वें नंबर पर आती है फिल्म द हीरो लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई जिसमें प्रीति के साथ सनी देओल और प्रियंका चोपड़ा भी थे। इस फिल्म ने 26 करोड़ कमाए थे।
इसके बाद आती है सलाम नमस्ते जिसमें प्रीति और सैफ लीड रोल में थे। इस फिल्म ने भारत में 26 करोड़ कमाए थे।
सातवें नंबर पर आती है फिल्म जान ए मन जिसमें प्रीति के साथ सलमान खान और अक्षय कुमार लीड रोल में थे। इस फिल्म ने 24 करोड़ कमाए थे।
प्रीति जिंटा और ऋतिक रोशन की फिल्म लक्ष्य है 8वें नंबर पर। इस फिल्म ने 23 करोड़ कमाए थे।
9वें नंबर पर आती है फिल्म मिशन कश्मीर जिसने भारत में 22 करोड़ कमाए थे।
10वें नंबर पर आती है फिल्म सोल्जर जिसने भारत में 21 करोड़ कमाए थे। इस फिल्म में प्रीति के साथ बॉबी देओल थे।