preity zinta career 10 biggest flop films see here, salman khan, shahrukh khan akshay kumar प्रीति जिंटा के करियर की 10 फ्लॉप फिल्में, सलमान खान-शाहरुख खान भी नहीं कर पाए कमाई
Hindi Newsफोटोमनोरंजनप्रीति जिंटा के करियर की 10 फ्लॉप फिल्में, सलमान खान-शाहरुख खान भी नहीं कर पाए कमाई

प्रीति जिंटा के करियर की 10 फ्लॉप फिल्में, सलमान खान-शाहरुख खान भी नहीं कर पाए कमाई

  • प्रीति जिंटा न हमेशा अपनी एक्टिंग से ऑडियंस को एंटरटेन किया है। लेकिन उनकी फिल्मोग्राफी में ये 10 फ्लॉप फिल्में भी हैं जो उनके करियर ग्राफ को नीचे गिरा रही हैं। इन फिल्मों में कई डिजास्टर शामिल हैं।

Usha ShrivasWed, 16 April 2025 12:04 PM
1/11

प्रीति जिंटा की फ्लॉप फिल्में

अपनी क्यूट डिंपल वाली स्माइल से इम्प्रेस करने वाली प्रीति जिंटा ने ये फ्लॉप फिल्में देकर निराश कर दिया। इन फ्लॉप फिल्मों में डिजास्टर भी शामिल हैं।

2/11

दिल से

शाहरुख खान और मनीषा कोइराला के साथ फिल्म 'दिल से' से अपना डेब्यू करने वाली प्रीति जिंटा की परफॉरमेंस को पसंद किया गया था। हालांकि, ये फिल्म फ्लॉप थी। लेकिन ये फिल्म परफॉरमेंस और दमदार कहानी के लिए याद की जाती है।

3/11

ये रास्ते हैं प्यार के

अजय देवगन, माधुरी दीक्षित की इस फिल्म में प्रीति जिंटा ने छोटा किरदार निभाया था। उन्हें फिल्म में देखना खास था। लेकिनये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

4/11

दिल है तुम्हारा

दिल है तुम्हारा एक खास फिल्म है। इस फिल्म में प्रीति जिंटा ने रेखा की सौतेली बेटी और महिमा चौधरी की सौतेली बहन का किरदार निभाया था। फिल्म के गाने जबरदस्त हिट रहे। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई।

5/11

अरमान

अनिल कपूर और ग्रेसी सिंह की इस फिल्म में प्रीति जिंटा ने एक शक करने वाली पत्नी का किरदार निभाया था। अरमान में अपनी परफॉरमेंस के लिए प्रीति जिंटा की तारीफ हुई थी। लेकिन फिल्म फ्लॉप रही।

6/11

लक्ष्य

ऋतिक रोशन के करियर की शानदार फिल्म लक्ष्य में प्रीति जिंटा ने एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाया था। फिल्म बेशक फ्लॉप रही हो लेकिन फिल्म और परफॉरमेंस को पसंद किया गया था।

7/11

दिल ने जिसे अपना कहा

प्रीति जिंटा और सलमान खान ने फिल्म दिल ने जिसे अपना कहा में काम किया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस का एक्सीडेंट हो जाता है और वो अपना दिल डोनेट कर देती हैं। हालांकि, ये फिल्म और कहानी ऑडियंस को इम्प्रेस करने में फेल रही।

8/11

खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे

प्रीति जिंटा और गोविंदा की फिल्म खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे एक जबरदस्त एंटरटेनिंग फिल्म है। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। ऑडियंस ने टीवी टेलीकास्ट के बस इसे पसंद किया।

9/11

जान-ए-मन

सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ फिल्म जान-ए-मन में प्रीति जिंटा नजर आई थी। ये एक खूबसूरत लव स्टोरी थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई।

10/11

इश्क इन पेरिस

प्रीति जिंटा ने कुछ साल पहले इश्क इन पेरिस नाम की फिल्म की थी जिसे उन्होंने खुद प्रोड्यूस किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

11/11

भैया जी सुपरहिट

सनी देओल की कमबैक फिल्म भैया जी सुपरहिट में प्रीति जिंटा ने लीड किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी बहुत फीकी थी जो ऑडियंस को पसंद नहीं आई।