Pehchan Kon Salman Khan 2015 Blockbuster Film Won 34 Awards National Award Aamir Khan Rejected Bajrangi Bhaijaan सलमान खान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने जीते 34 अवार्ड, आमिर खान ने कर दी थी रिजेक्ट
Hindi Newsफोटोमनोरंजनसलमान खान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने जीते 34 अवार्ड, आमिर खान ने कर दी थी रिजेक्ट

सलमान खान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने जीते 34 अवार्ड, आमिर खान ने कर दी थी रिजेक्ट

पहचान कौन? में आज हम आपको सलमान खान की उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसने नेशनल अवार्ड समेत 34 अवार्ड्स जीते। यह फिल्म पहले आमिर खान को ऑफर हुई थी।  

Harshita PandeySun, 6 July 2025 11:02 AM
1/12

पहचानिए फिल्म का नाम

पहचान कौन? में आज हम आपको सलमान खान की 34 अवार्ड्स जीतने वाली फिल्म के बारे में बता रहे हैं। ये फिल्म पहले आमिर खान को ऑफर हुई थी।

2/12

2015 में रिलीज हुई थी फिल्म

सलमान खान की यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम?

3/12

बजरंगी भाईजान

अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम है बजरंगी भाईजान। इस फिल्म के लिए पहली पसंद आमिर खान थे।

4/12

सलमान खान

जब आमिर खान को फिल्म की कहानी सुनाई गई तो उन्होंने कहा था कि कहानी तो उन्हें बहुत पसंद आई, लेकिन इस कहानी में वो सलमान खान को देख पा रहे हैं।

5/12

फिल्म ने तोड़े थे कमाई के कई रिकॉर्ड

इसके बाद, सलमान खान के पास ये फिल्म पहुंची और सलमान खान की इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड भी तोड़े।

6/12

14वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म

koimoi की मानें तो 2008 से 2025 तक सलमान खान की ये फिल्म भारत में बॉक्स ऑफिस पर 14वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है।

7/12

नेशनल फिल्म अवार्ड मिला था

आईएमडीबी के मुताबिक, सलमान खान की इस फिल्म ने छोटे-बड़े अवार्ड्स मिलाकर कुल 34 अवार्ड जीते हैं। इस फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का नेशनल फिल्म अवार्ड मिला था।

8/12

सलामन खान को मिला था अवार्ड

इस फिल्म को बेस्ट स्टोरी का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था। फिल्म के डायरेक्टर को बेस्ट डायरेक्टर का IIFA अवार्ड मिला था। सलामन खान को जी सिने बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था। जी सिने बेस्ट फिल्म का अवार्ड भी इस फिल्म को मिला था।

9/12

हर्षाली को मिला था अवार्ड

हर्षाली मल्होत्रा को जी सिने बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवार्ड हर्षाली मल्होत्रा को मिला था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बेस्ट कॉमिक एक्टर का जी सिने अवार्ड मिला था। अपसरा फिल्म प्रोड्यूसर गिल्ड अवार्ड के तहत फिल्म को 4 अवार्ड मिले थे।

10/12

90 करोड़ का बजट

रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 90 करोड़ के बजट में बनाई गई थी। koimoi के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 320.34 करोड़ की कमाई की थी।

11/12

नजर आए थे ये सितारे

फिल्म में सलमान खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी, करीना कपूर और हर्षाली मल्होत्रा नजर आई थीं।

12/12

IMDb रेटिंग

फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8.1 है। इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।