ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते कुछ ना कुछ नया रिलीज होता रहता है। इस वीकेंड भी ओटीटी पर कुछ धमाकेदार और दमदार सीरीज और फिल्में रिलीज हुई हैं। आज हम आपको उन फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट बता रहे हैं जो आप इस वीकेंड पर देख सकते हैं।
इस फिल्म में आपको बालिका वधु का किरदार निभाने वाली अविका गौर नजर आएंगी। यह फिल्म आज यानी 26 जुलाई को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में अविका नेहा का किरदार निभाती नजर आएंगी जिनकी याद्दाश्त चली जाती है। यह एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है।
यह एक तमिल वेब सीरीज है। इस सीरीज को आप डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं। यह सीरीज एक तरह का फैमिली ड्रामा है। इसे डायरेक्ट किया है राधा मोहन ने।
इस फिल्म में मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में आपको मारधाड़ के साथ फुल एक्शन ड्रामा देखने को मिलेगा। इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं।
जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की यह फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में आपको रोमांस के साथ-साथ भावुक कर देने वाले सीन्स देखने को मिलेंगी। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
यह फिल्म एक लव स्टोरी है। इस फिल्म को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। ये दो ऐसे लवबर्ड्स की कहानी है जो एक पार्टी में मिलते हैं और दोनों को प्यार हो जाता है। अगर आप लव स्टोरी के फैन हैं तो आप यह फिल्म देख सकते हैं।
रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो कल यानी 27 अप्रैल से शुरू होगा। यह शो हर शनिवार और रविवार को कलर्स पर आएगा। शनिवार को इस शो का प्रिमियर होगा।