कोर्टरूम ड्रामा से लेकर कॉमेडी तक, इस हफ्ते कई सारे जॉनर की वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली हैं। यहां देखिए इन सीरीज और मूवीज के नाम।
चार्ली फॉक्स की वेब सीरीज 'डेयरडेविल: बॉर्न अगेन' 5 मार्च के दिन रिलीज होगी। ये एक सुपरहीरो सीरीज है जो इसी नाम के मार्वल कॉमिक्स के कैरेक्टर पर बेस्ड है। आप इस सीरीज को हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू में जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं।
गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा और स्पर्श श्रीवास्तव की 'दुपहिया' एक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है। इसे आप 7 मार्च से प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म हिंदी में 7 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर दस्तक देगी।
खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 7 मार्च को रिलीज होगी। ये इब्राहिम की डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
साउथ की इस थ्रिलर फिल्म की कहानी निलंबित पुलिस अधिकारी विवेक गोपीनाथ के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में आसिफ अली, अनस्वरा राजन, ममूटी, भामा अरुण, ज़रीन शिहाब, हरीश्री अशोकन और इंद्रांस लीड रोल में हैं। ये फिल्म 7 मार्च से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।
'थंडेल' 7 मार्च से तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में नागा चैतन्य और साई पल्लवी हैं।
सोनी लिव की 'द वॉकिंग ऑफ द नेशन' जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। इसमें कोर्ट रूम ड्रामा और ऐतिहासिक घटनाओं को दिखाया जाएगा। आप इसे 7 मार्च से सोनी लिव पर देख सकते हैं।
महेश केशवाला जिन्हें ठगेश के नाम से भी जाना जाता है, उनका शो 'ठगेश वर्सेस द वर्ल्ड' 7 मार्च से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।