Hindi NewsगैलरीमनोरंजनOTT Release This Week: ओटीटी पर रिलीज होंगी 7 फिल्में व सीरीज, थ्रिल और एक्शन से भरपूर होगा ये हफ्ता

OTT Release This Week: ओटीटी पर रिलीज होंगी 7 फिल्में व सीरीज, थ्रिल और एक्शन से भरपूर होगा ये हफ्ता

  • हम एक बार फिर आपके सामने ओटीटी पर रिलीज होने वालीं वेब सीरीज और फिल्मों का पिटारा लेकर हाजिर हो गए हैं। इस हफ्ते कुछ रोमांटिक, कॉमेडी, क्राइम थ्रिलर और एक्शन से भरपूर सीरीज और फिल्में ओटीटी पर दस्तक देने जा रही हैं।

Vartika TolaniMon, 30 Sep 2024 02:35 AM
1/8

ओटीटी रिलीज

अक्टूबर का पहला हफ्ता कमाल का होने वाला है। दरअसल, इस हफ्ते (30 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच) ओटीटी पर एक या दो नहीं, बल्कि सात वेब सीरीज और फिल्में दस्तक देने जा रही हैं। आइए आपको इन वेब सीरीज और फिल्मों के नाम बताते हैं।

2/8

गोट

विजय थलपति की फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (गोट- GOAT) OTT पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, गोट 3 अक्टूबर के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

3/8

Ctrl

अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म 'Ctrl' 4 अक्टूबर के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। इस फिल्म में एआई की पावर दिखाई गई है।

4/8

द ट्राइब

इन्फ्लुएंसर्स पर बनी फिल्म 'द ट्राइब' 4 अक्टूबर के दिन रिलीज होगी। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है।

5/8

मानवत मर्डर्स

सोनी लिव पर 4 अक्टूबर के दिन 'मानवत मर्डर्स' रिलीज होगी। ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है।

6/8

सलेम्स लॉट

थ्रिलर और हॉरर के शौकीन के लिए 'सलेम्स लॉट' आ रही है। ये शो 3 अक्टूबर के दिन मैक्स नाम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस शो में बेन मीयर्स नाम के शख्स की कहानी दिखाई गई है, जो 20 साल बाद उस जगह लौटता है, जहां उसका जन्म हुआ था।

7/8

अमर प्रेम की प्रेम कहानी

'अमर प्रेम की प्रेम कहानी' भी 4 अक्टूबर को रिलीज होगी। इसे आप जियो सिनेमा पर दे सकते हैं। इस फिल्म में आदित्य सील, सनी सिंह, सैमी जोनास हेनी और प्रनूतन बहल लीड रोल में नजर आएंगे।

8/8

द सिग्नेचर

'द सिग्नेचर' भी इस लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म में अनुपम खेर ने लीड रोल प्ले किया है। ये मराठी फिल्म 'अनुमती' की हिंदी रीमेक है। ये 4 अक्टूबर के दिन जी 5 पर रिलीज होगी। इसमें महिमा चौधरी, नीना कुलकर्णी, अन्नू कपूर और रणवीर शौरी भी हैं।