OTT Release This Week from March 17 To March 23 upcoming web series movies on Jiohotstar Netflix OTT Release: 17 मार्च से 23 मार्च के बीच ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज
Hindi NewsगैलरीमनोरंजनOTT Release: 17 मार्च से 23 मार्च के बीच ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

OTT Release: 17 मार्च से 23 मार्च के बीच ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

  • Upcoming Movies And Series: ओटीटी पर कई सारी वेब सीरीज और फिल्में आने वाली हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते आपका मनोरंजन कौन-सी फिल्में और सीरीज करने वाली हैं।

Vartika TolaniMon, 17 March 2025 06:12 AM
1/7

ओटीटी रिलीज

हम आपको 17 मार्च से 23 मार्च के बीच, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वालीं लेटेस्ट सीरीज और मूवीज के बारे में डिटेल्स में बताने जा रहे हैं।

2/7

खाकी- द बंगाल चैप्टर

'खाकी- द बिहार चैप्टर' लोगों को काफी पसंद आई थी। ऐसे में मेकर्स इसका दूसरा सीजन 'खाकी- द बंगाल चैप्टर' लेकर आ रहे हैं। ये सीरीज 20 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

3/7

ऑफिसर ऑन ड्यूटी

'दृश्यम' जैसी थ्रिलर फिल्म बनाने वाले निर्देशक जीतू जोसेफ की फिल्म 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। ऐसे में इस फिल्म को सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। मलयालम भाषा की एक्शन और सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 20 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

4/7

कन्नेडा

वेब सीरीज 'कन्नेडा' में 1984 के सिख दंगों के बाद कनाडा गए युवा पंजाबी के गैंगस्टर बनने की रोमांचक कहानी दिखाई गई है। ये सीरीज 21 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

5/7

मिस्ट्री: द रेजीडेंस

पॉलिटिकल डॉक्यू-सीरीज 'मिस्ट्री- द रेजीडेंस' भी 20 मार्च के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ये सीरीज लेखक केट एंडरसन ब्रॉउर की 'मिस्ट्री- द रेजीडेंस' नाम की पुस्तक से प्रेरित है।

6/7

अनोरा

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीतने वाली फेमस हॉलीवुड फिल्म 'अनोरा' ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये फिल्म 17 मार्च के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार रिलीज होगी।

7/7

लूट कांड

'लूट कांड' वेब सीरीज Amazon MX Player पर 20 मार्च 2025 को रिलीज होगी। यह सीरीज मुफ्त में उपलब्‍ध होगी। यानी इसे स्‍ट्रीम करने के लिए किसी तरह के सब्‍सक्रिप्‍शन की कोई जरूरत नहीं है।