ओटीटी पर इस हफ्ते छह फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। यहां इन छह फिल्मों और सीरीज के नाम दिए गए हैं। इसके साथ ही, इनके जॉनर और स्टारकास्ट की जानकारी भी दी गई है। आप नीचे दी गई जानकारी की मदद से अपने वीकेंड को अभी से ही प्लान कर सकते हैं।
1996 में आई 'इंडियन' का सीक्वल 'इंडियन 2' सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी पर आने वाली है। ये फिल्म 9 अगस्त के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, लेकिन सिर्फ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में।
साल 2021 में आई रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का सीक्वल 'फिर आई हसीन दिलरुबा' रिलीज होने वाला है। इस फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पिछली फिल्म की कहानी खत्म हुई थी। इसमें तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल नजर आएंगे। ये 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
'ग्यारह ग्यारह' एक फिक्शनल थ्रिलर वेब सीरीज है। इसकी कहानी 1990, 2001 और 2016 में बुनी गई है। इसमें राघव जुयाल और धैर्य करवा के साथ कृतिका कामरा हैं और ये OTT प्लेटफॉर्म Zee5 पर 9 अगस्त को रिलीज होगी।
पार्थ समथान, खुशाली कुमारी, संजय दत्त और रवीना टंडन की रोमांटिक कॉमेडी 'घुड़चढ़ी' OTT प्लेटफॉर्म Jio Cinema पर 9 अगस्त को रिलीज होगी। इसे बिनॉय गांधी ने डायरेक्ट किया है।
साउथ इंडियन स्टार ममूटी की फिल्म ‘टर्बो’ ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 71 करोड़ रुपये की कमाई और अब ये 9 अगस्त के दिन सोनी लिव पर दस्तक देने वाली है।
'मिर्जापुर 3' में मुन्ना भैया का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिव्येंदु कॉमेडी-ड्रामा सीरीज में नजर आने वाले हैं। जी हां, उनकी सीरीज 'लाइफ हिल गई' OTT प्लेटफॉर्म Disney + Hotstar पर 9 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में उनके साथ कुशा कपिला और कबीर बेदी हैं।