Hindi Newsगैलरीमनोरंजनएक नहीं, बल्कि दूसरी शादी में भी इन टीवी एक्ट्रेसेस ने झेला दर्द, एक का तो 10 महीने में ही टूटा रिश्ता

एक नहीं, बल्कि दूसरी शादी में भी इन टीवी एक्ट्रेसेस ने झेला दर्द, एक का तो 10 महीने में ही टूटा रिश्ता

  • दलजीत अकेली नहीं हैं, जो अपनी शादी में फेल हुई हैं। उनसे पहले भी कई एक्ट्रेसेस इस दर्द को झेल चुकी हैं। इस लिस्ट में श्वेता तिवारी से लेकर चारू असोपा तक शामिल हैं...

Priti KushwahaSat, 3 Aug 2024 05:47 PM
1/7

दलजीत कौर

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर मैरिड लाइफ में इन दिनों अपनी काफी उथल-पुथल चल रही है। शालीन भनोट संग अपनी पहली शादी खत्म करने के बाद दलजीत ने केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की, लेकिन दस महीने बाद ही उनका ये रिश्ता भी खत्म के कगार पर है। दलजीत संग रिश्ते में होने के बाद भी निखिल किसी और डेट कर रहे हैं। दलजीत अकेली नहीं हैं, जो अपनी शादी में फेल हुई हैं। उनसे पहले भी कई एक्ट्रेसेस इस दर्द को झेल चुकी हैं। इस लिस्ट में श्वेता तिवारी से लेकर चारू असोपा तक शामिल हैं...

2/7

श्वेता तिवारी

टीवी से लेकर बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी श्वेता तिवारी ने दो शादी की, लेकिन उनकी दोनों शादियां नाकाम रहीं। श्वेता ने पहली शादी राजा चौधरी से की। राजा से तलाक लेने के बाद उन्होंने साल 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी, लेकिन उनकी ये शादी भी चल नहीं पाई।

3/7

चारू असोपा

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा की किस्मत भी प्यार के मामले में काफी खराब रही है। चारू ने साल 2019 में बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाई राजीव सेन से शादी की। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच अनबन होनी शुरू हो गई थी,  जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया था।

4/7

चाहत खन्ना

इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना का नाम भी आता है। चाहत ने भी श्वेता और दलजीत की तरह दो नामाक शादियों का दर्द झेला है। चाहत ने पहली शादी टूटने के बाद साल 2013 में फरहान मिर्जा से शादी की। उनकी ये शादी पांच साल बाद ही टूट गई।

5/7

स्नेहा वाघ

छोटे पर्दे की जानी मानी अभिनेत्री स्नेहा वाघ ने अपने पहले पति से तलाक लेने के बाद बिजनेसमैन अनुराग सोलंकी संग दूसरी शादी रचाई थी। स्नेहा की ये शादी भी एक साल में ही में टूट गई। आज 33 साल की उम्र में भी स्नेहा अकेले जिंदगी गुजार रही हैं।

6/7

दीपशिखा नागपाल

टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल भी अपनी दो नाकाम शादियों के दर्द को झेल चुकी हैं। उनकी दोनों ही शादियां फेल हुई हैं। उन्होंने पहली शादी टूटने के बाद साल 2012 में एक्टर केशव अरोड़ा से दूसरी शादी की थी, जो 4 साल में ही टूट गई।

7/7

प्रिया बठीजा

एक्ट्रेस प्रिया बठीजा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने पहली शादी टूटने के बाद साल 2017 में डीजे कंवलजीत सलूजा से दूसरी शादी की, लेकिन एक्ट्रेस की किस्मत ने यहां भी साथ नहीं दिया।