Hindi News फोटो मनोरंजन‘नागिन 4’ रश्मि देसाई से लेकर ‘बेहद 2’ जेनिफर विंगेट तकः लॉकडाउन में गई इन सेलेब्स की जॉब

‘नागिन 4’ रश्मि देसाई से लेकर ‘बेहद 2’ जेनिफर विंगेट तकः लॉकडाउन में गई इन सेलेब्स की जॉब

खबर के मुताबिक इंडस्ट्री जल्द ट्रैक पर वापसी लौटेगी लेकिन फिर भी इस दौरान टीवी के कई सीरियल्स बंद कर दिए गए...

Khushboo
‘नागिन 4’ रश्मि देसाई से लेकर ‘बेहद 2’ जेनिफर विंगेट तकः लॉकडाउन में गई इन सेलेब्स की जॉब1/10

देश में लागू लॉकडाउन की वजह से इकोनोमी को काफी नुकसान हुआ है। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री भी ठप पड़ी है। शूटिंग पर रोक लगाई हुई है। हालांकि, खबर के मुताबिक इंडस्ट्री जल्द ट्रैक पर वापसी लौटेगी लेकिन फिर भी इस दौरान टीवी के कई सीरियल्स बंद कर दिए गए हैं।

‘नागिन 4’ रश्मि देसाई से लेकर ‘बेहद 2’ जेनिफर विंगेट तकः लॉकडाउन में गई इन सेलेब्स की जॉब2/10

13

कई सेलेब्स की नौकरी जा चुकी है। ‘पटियाला बेब्स’ फेम अशनूर कौर और सौरभ राज जैन के बाद ‘बिग बॉस 13’ कंटेस्टेंट रश्मि देसाई और निया शर्मा को भी ‘नागिन 4’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

‘नागिन 4’ रश्मि देसाई से लेकर ‘बेहद 2’ जेनिफर विंगेट तकः लॉकडाउन में गई इन सेलेब्स की जॉब3/10

मेकर्स का कहना है कि वह लॉकडाउन के चलते मेनटेनेंस का खर्च नहीं उठा पा रहे थे इसलिए उन्होंने सीरियल में सुधार करने का फैसला लिया है। रश्मि देसाई और निया शर्मा को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। अब सीरियल में नए एक्टर्स की एंट्री होगी।

संबंधित फोटो गैलरी

‘नागिन 4’ रश्मि देसाई से लेकर ‘बेहद 2’ जेनिफर विंगेट तकः लॉकडाउन में गई इन सेलेब्स की जॉब4/10

4

एकता कपूर ‘नागिन 4’ में सुधार करने का प्लान बना रही हैं। ऐसे में सोर्स का कहना है कि इस समय शूटिंग होना मुश्किल है। रश्मि देसाई कुछ सीन सीरियल के लिए शूट करेंगी और उसके बाद उनका रोल खत्म कर दिया जाएगा।

‘नागिन 4’ रश्मि देसाई से लेकर ‘बेहद 2’ जेनिफर विंगेट तकः लॉकडाउन में गई इन सेलेब्स की जॉब5/10

खबर आ रही है कि निया शर्मा भी शो से बाहर हो रही हैं। दोनों ही एक्ट्रेस अब इस शो का हिस्सा नहीं होंगी। मेकर्स इस शो को बंद करके ‘नागिन 5’ को लाने की तैयारी कर रहे हैं। खबरों की मानें तो एक्टर्स को इस बारे में पहले ही बता दिया गया था।

‘नागिन 4’ रश्मि देसाई से लेकर ‘बेहद 2’ जेनिफर विंगेट तकः लॉकडाउन में गई इन सेलेब्स की जॉब6/10

2

जेनिफर विंगेट ने ‘बेहद 2’ में ‘माया’ का किरदार निभाया है। ऐसे में लॉकडाउन के चलते मेकर्स ने इसे भी बंद करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि यह केवल टेलीविजन पर ऑफएयर होगा, जबकि डिजिटल प्लैटफॉर्म पर शो पहले की तरह ही स्ट्रीम किया जाएगा।

‘नागिन 4’ रश्मि देसाई से लेकर ‘बेहद 2’ जेनिफर विंगेट तकः लॉकडाउन में गई इन सेलेब्स की जॉब7/10

2

वहीं, ‘बेहद 2’ के बंद होने पर शिविन नारंग का कहना है कि यह गलत है। एक्टर्स, राइटर्स और क्रू ने इस शो पर बहुत मेहनत की है। बुरा लग रहा है। लेकिन लॉकडाउन के चलते सीरियल को कितना नुकसान हो रहा है हम लोग यह बात भी समझते हैं।

‘नागिन 4’ रश्मि देसाई से लेकर ‘बेहद 2’ जेनिफर विंगेट तकः लॉकडाउन में गई इन सेलेब्स की जॉब8/10

2020

सीरियल ‘पटियाला बेब्स’ को अप्रैल 2020 से बंद कर दिया गया है। एक्ट्रेस अशनूर कौर का कहना है कि मेकर्स ने यह फैसला हालिया स्थिति को देखते हुए लिया है। मुझे दुख हो रहा है कि शो बंद हो गया है और अब हम एक टीम की तरह इस शो में काम नहीं कर पाएंगे।