Hindi Newsगैलरीमनोरंजनपति सूरज के बर्थडे पर मौनी रॉय ने खूब लुटाया प्यार, Kiss करते हुए फोटोज की शेयर; कहा- आपने मेरे लिए फैन्टेसी बनाई है

पति सूरज के बर्थडे पर मौनी रॉय ने खूब लुटाया प्यार, Kiss करते हुए फोटोज की शेयर; कहा- आपने मेरे लिए फैन्टेसी बनाई है

मौनी रॉय ने पति सूरज के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं।

Sushmeeta SemwalFri, 9 Aug 2024 12:19 PM
1/6

मौनी रॉय और सूरज

मौनी रॉय के पति सूरज नांबियार का शुक्रवार को बर्थडे है। पति के इस खास दिन पर मौनी ने सूरज के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पहले तो सूरज के साथ कई रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं।

2/6

मौनी और सूरज

किसी फोटो में दोनों वॉक करते दिख रहे हैं, हाथों में हाथ डाले। तो कभी मौनी, सूरज को या फिर सूरज, मौनी को किस करते दिख रहे हैं।

3/6

मौनी और सूरज

मौनी ने इसके साथ लिखा, आपने मेरे लिए फैन्टेसी बनाई है, ना सिर्फ पन्नों पर जिन्हें मैं पढ़ना पसंद करती हूं, लेकिन रियल लाइफ में आपने मुझे परियों की लाइफ की है। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं।

4/6

मौनी और सूरज

मौनी ने आगे लिखा, मेरी लाइफ के बेस्ट दिन तबसे शुरू हुए हैं जबसे आपसे मिली हूं। हैप्पी बर्थडे बेबी। आई लव यू सो मच।

5/6

मौनी और सूरज

मौनी और सूरज ने साल 2019 से एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। इसके बाद साल 2022 में दोनों ने शादी की।

6/6

मौनी रॉय

मौनी और सूरज के रिश्ते की खास बात यह है कि दोनों हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं। मौनी की जब भी फिल्म रिलीज होती है तो सूरज सबसे पहले उनकी तारीफ करने आते हैं।