मौनी रॉय के पति सूरज नांबियार का शुक्रवार को बर्थडे है। पति के इस खास दिन पर मौनी ने सूरज के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पहले तो सूरज के साथ कई रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं।
किसी फोटो में दोनों वॉक करते दिख रहे हैं, हाथों में हाथ डाले। तो कभी मौनी, सूरज को या फिर सूरज, मौनी को किस करते दिख रहे हैं।
मौनी ने इसके साथ लिखा, आपने मेरे लिए फैन्टेसी बनाई है, ना सिर्फ पन्नों पर जिन्हें मैं पढ़ना पसंद करती हूं, लेकिन रियल लाइफ में आपने मुझे परियों की लाइफ की है। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं।
मौनी ने आगे लिखा, मेरी लाइफ के बेस्ट दिन तबसे शुरू हुए हैं जबसे आपसे मिली हूं। हैप्पी बर्थडे बेबी। आई लव यू सो मच।
मौनी और सूरज ने साल 2019 से एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। इसके बाद साल 2022 में दोनों ने शादी की।
मौनी और सूरज के रिश्ते की खास बात यह है कि दोनों हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं। मौनी की जब भी फिल्म रिलीज होती है तो सूरज सबसे पहले उनकी तारीफ करने आते हैं।