एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो अक्सर अपने लुक्स से फैंस के दिलों को घायल करती नजर आती हैं। अपनी इन लेटेस्ट फोटोज में मौनी रॉय का किलर अंदाज देखने के बाद फैंस उनकी अदाओं के दीवाने हो गए हैं, यहां देखें फोटोज। (Instagram)
2/7
इन तस्वीरों में मौनी रॉय ब्लैक कलर की आउटफिट में बेहद प्रिटी लग रहीं हैं, जिस पर गोल्डन कढ़ाईदार डिजाइन हैं। (Instagram)
3/7
फोटोज में मौनी रॉय एक चेयर पर बैठ एक से बढ़कर एक किलर पोज देकर फैंस का दिन बनाती नजर आ रहीं हैं। (Instagram)
संबंधित फोटो गैलरी
4/7
मिनिमल मेकअप के साथ कर्ली हेयर लुक में मौनी रॉय को देख फैंस दिल खोलकर उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। (Instagram)
5/7
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मौनी रॉय ने इन्हें कैप्शन दिया - इसके लिए सभी की आभारी हूं, पसंदीदा @Payalsinghal की क्रिएशन्स में से एक में। (Instagram)
6/7
मौनी रॉय ने अपने इस लुक को इयररिंग्स, रिंग्स, ब्रेसलेट और चेहरे पर क्यूट स्माइल के साथ एक्सेसराइज किया। (Instagram)
7/7
इससे पहले मौनी रॉय इस कॉफी कलर की आउटफिट में दिलकश पोज देती नजर आईं थीं। (Instagram)