मौनी रॉय ने गोल्डन मैटेलिक आउटफिट में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, देखें Gorgeous look

एक फैशनिस्टा हैं और इसका जीता जागता सबूत है मौनी रॉय की ये लेटेस्ट फोटोज़ जिनमें वो एक दिवा की तरह पोज़ देती नजर आ रहीं हैं, तो आइए आपको दिखाते हैं उनकी ये फोटोज़। (Instagram/@imouniroy)

मौनी ने फैशन डिजाइनर हाउस डेम के लिए म्यूज की भूमिका निभाई और तस्वीरों के लिए एक मौटेलिक आउटफिट को चुना। (Instagram/@imouniroy)

इन तस्वीरों में मौनी रॉय ने सेम फैबरिक वाली लॉन्ग फ्लोई स्कर्ट और गोल्डन मैटेलिक वन-शोल्डर ब्लाउज़ कैरी किया और एक गोल्डन मैटेलिक दुपट्टा भी लिया। (Instagram/@imouniroy)
संबंधित फोटो गैलरी

Xxessories की वॉर्डरोब से गोल्डन झुमकों में, मौनी ने अपने लुक को चार चांद लगा दिए। (Instagram/@imouniroy)

फोटोशूट के लिए पोज़ देते हुए मौनी ने अपने बॉडी कर्व्स को जमकर फ्लॉन्ट किया। (Instagram/@imouniroy)

फैशन स्टाइलिस्ट मेनका हरि सिंघानी द्वारा स्टाइल की गई, मौनी ने अपने बालों को सॉफ्ट वेवी कर्ल में खुला रखा और कैमरे के लिए मिलियन डॉलर के पोज़ दिए। (Instagram/@imouniroy)

मौनी ने मिनिमल मेकअप लुक चुना, जिसमें स्मोकी आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर, मस्कारा से लदी पलकें, ब्लैक कोहल, खींची हुई आइब्रो, कंटूरेड गाल और न्यूड लिपस्टिक के शेड शामिल थी। (Instagram/@imouniroy)