Mithun Chakraborty Slit His Chest For Amitabh Bachchan Recovery मिथुन चक्रवर्ती ने इस एक्टर के लिए चीर दिया था अपना सीना, काली मां से मांगी थी उनके लिए दुआ
Hindi Newsफोटोमनोरंजनमिथुन चक्रवर्ती ने इस एक्टर के लिए चीर दिया था अपना सीना, काली मां से मांगी थी उनके लिए दुआ

मिथुन चक्रवर्ती ने इस एक्टर के लिए चीर दिया था अपना सीना, काली मां से मांगी थी उनके लिए दुआ

मिथुन चक्रवर्ती एक एक्टर को अपना स्टार मानते थे। वह उन्हें अपने भाई की तरह मानते थे, यही वजह है कि जब उस स्टार की जान खतरे में थी तब मिथुन ने उनके लिए अपना सीना चीर दिया था।

Sushmeeta SemwalTue, 10 June 2025 05:02 PM
1/10

मिथुन चक्रवर्ती

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जिनके बीच सालों से दोस्ती चलती आ रही है और हमेशा हर सुख-दुख में एक-दूसरे के साथ रहे हैं। अब आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अपने दोस्त और बॉलीवुड स्टार के लिए अपनी छाती तक चीर ली थी। यहां बात हो रही है मिथुन चक्रवर्ती की जो एक स्टार की काफी रिस्पेक्ट करते थे और उन्हें अपने बड़े भाई की तरह मानते थे।

2/10

बिग बी के लिए पार की हद

मिथुन जिन्हें अपना मेंटॉर मानते थे और जिनकी जान बचाने के लिए उन्होंने हद पार कर दी थी वह और कोई नहीं अमिताभ बच्चन हैं।

3/10

बिग बी के साथ हुआ था हादसा

अमिताभ बच्चन के कुली सेट पर हुए हादसे के बारे में तो सब जानते हैं कि कैसे शूट के दौरान बिग बी को लग गई थी और उनकी जान भी खतरें में थी।

4/10

काली मां के मंदिर पहुंचे

मिथुन ने बिग बी के जल्द ठीक होने के लिए दुआ मांगी और मां काली के मंदिर पहुंचे।

5/10

सीना चीर दिया था

इतना ही नहीं उन्होंने अपना सीना तक चीर दिया था। बिग बी ने खुद भी इस बारे में बताया था।

6/10

मन्नत हुई पूरी

मिथुन की मन्नत रंग भी लाई थी और बिग बी फिर ठीक हो गए थे।

7/10

बिग बी नहीं भूले कभी ये बात

अमिताभ ने कहा था कि मैं कैसे इस बात को कभी नहीं भूल सकता हूं

8/10

बिग बी बैग उठाते थे

बिग बी ने एक बार यह भी बताया था कि कैसे दो अंजाने फिल्म के दौरान मिथुन, बिग बी का बैग उठाते थे। बिग बी मना भी करते थे, लेकिन वह फिर भी ऐसा करते थे।

9/10

बिग बी की अपकमिंग फिल्म

फिलहाल बिग बी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब वैट्टयन और फिल्म कल्कि 2 में नजर आने वाले हैं।

10/10

अपकमिंग फिल्म

मिथुन वहीं अब द बंगाल फाइल्स में नजर आने वाले हैं जिसे विवेक अग्निहोत्री बना रहे हैं।