बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जिनके बीच सालों से दोस्ती चलती आ रही है और हमेशा हर सुख-दुख में एक-दूसरे के साथ रहे हैं। अब आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अपने दोस्त और बॉलीवुड स्टार के लिए अपनी छाती तक चीर ली थी। यहां बात हो रही है मिथुन चक्रवर्ती की जो एक स्टार की काफी रिस्पेक्ट करते थे और उन्हें अपने बड़े भाई की तरह मानते थे।
मिथुन जिन्हें अपना मेंटॉर मानते थे और जिनकी जान बचाने के लिए उन्होंने हद पार कर दी थी वह और कोई नहीं अमिताभ बच्चन हैं।
अमिताभ बच्चन के कुली सेट पर हुए हादसे के बारे में तो सब जानते हैं कि कैसे शूट के दौरान बिग बी को लग गई थी और उनकी जान भी खतरें में थी।
मिथुन ने बिग बी के जल्द ठीक होने के लिए दुआ मांगी और मां काली के मंदिर पहुंचे।
इतना ही नहीं उन्होंने अपना सीना तक चीर दिया था। बिग बी ने खुद भी इस बारे में बताया था।
मिथुन की मन्नत रंग भी लाई थी और बिग बी फिर ठीक हो गए थे।
अमिताभ ने कहा था कि मैं कैसे इस बात को कभी नहीं भूल सकता हूं
बिग बी ने एक बार यह भी बताया था कि कैसे दो अंजाने फिल्म के दौरान मिथुन, बिग बी का बैग उठाते थे। बिग बी मना भी करते थे, लेकिन वह फिर भी ऐसा करते थे।
फिलहाल बिग बी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब वैट्टयन और फिल्म कल्कि 2 में नजर आने वाले हैं।
मिथुन वहीं अब द बंगाल फाइल्स में नजर आने वाले हैं जिसे विवेक अग्निहोत्री बना रहे हैं।