Hindi Newsगैलरीमनोरंजनकिस स्वतंत्रता का जश्न मना रहे हैं?, भड़कीं एक्ट्रेसेस, करीना को आई निर्भया की याद, ऋचा चड्ढा बोलीं- मेरी बेटी…

किस स्वतंत्रता का जश्न मना रहे हैं?, भड़कीं एक्ट्रेसेस, करीना को आई निर्भया की याद, ऋचा चड्ढा बोलीं- मेरी बेटी…

  • स्वतंत्रता दिवस पर एक्ट्रेसेस ने लोगों से सवाल पूछे हैं। वे पूछ रही हैं कि जिस देश में लड़कियों के साथ रेप हो रहा है वो देश किस आजादी का जश्न मना रहा है?

Vartika TolaniThu, 15 Aug 2024 01:32 PM
1/7

भड़कीं एक्ट्रेसेस

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी हुई है। ऐसे में जो आजादी का जश्न मना रहा है उससे एक्ट्रेसेस सवाल पूछ रही हैं। वे सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पूछ रही हैं कि किस आजादी का जश्न मनाया जा रहा है? पढ़िए क्या बोल रही हैं एक्ट्रेसेस।

2/7

उपासना कोनिडेला

राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर सवाल किया है। उन्होंने पूछा है, “हम किस स्वतंत्रता का जश्न मना रहे हैं? हमारे समाज में तो अभी भी क्रूरता मौजूद है।“

3/7

नव्या नवेली नंदा

नव्या नवेली नंदा ने लिखा है, 'हमारी आंखों के सामने एक और भयानक बलात्कार हो गया...महिलाओं ने हमेशा हमारे देश के विकास में अपना योगदान दिया है। ऐसे में ये जरूरी है कि उनके लिए उनके ऑफिस, स्कूल और घर को सुरक्षित बनाया जाए, लेकिन ये काम सिर्फ पुरुषों का या महिलाओं का अकेले का नहीं है। ये काम करने के लिए पुरुषों को और महिलाओं को एकजुट होना पड़ेगा। उन्हें उनके खिलाफ आवाज उठानी पड़ेगी जो महिलाओं को इंसान की तरह नहीं, बल्कि एक वस्तु की तरह देखते हैं।'

संबंधित फोटो गैलरी

4/7

सुहाना खान

शाहरुख खान की लाडली सुहाना ने नव्या की पोस्ट को इंस्टाग्राम पर रीपोस्ट कर सहमति जताई है।

5/7

करीना कपूर खान

करीना कपूर खान को निर्भया की याद आई। उन्होंने लिखा, "12 साल बाद, वही कहानी, वही विरोध। लेकिन हम अभी भी बदलाव का इंतजार कर रहे हैं।" अपने पोस्ट को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में कई सारे हैशटैग्स लिखे जैसे 'जस्टिस फॉर मौमिता', 'कोलकाता रेप एंड मर्डर केस', 'वॉयलेंस अगेंस्ट वीमेन', 'जस्टिस फॉर वीमेन', 'वीमेन सेफ्टी' और 'फ्रीडम फॉर वीमेन'। इसके साथ ही, उन्होंने दिल टूटने वाली इमोजी भी बनाया है।

6/7

ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा ने पाेस्ट शेयर कर लिखा, 'आजादी का वो 78वां साल, जहां आधी आबादी को बेकार समझा जाता है। आजादी ऐसी नहीं होती है। औरतें, एकजुट हो जाओ! अपराधियों को बुलाओ, दोषियों को सजा दो। अब इन मामलों को अपने हाथ में लो, संगठित हो जाओ, शोर मचाओ, समाज में अपनी जगह मांगो, रात में सुरक्षा मांगो। मुझे पता है कि मैं तो ऐसा ही करूंगी, मुझे अपनी बेटी को पालना है। बस बहुत हो गया।'

7/7

आलिया भट्ट

वहीं आलिया भट्ट ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए लिखा, "एक और बलात्कार। एक और दिन जब इस बात का एहसास हो रहा है कि इस देश में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं।"

संबंधित फोटो गैलरी