ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' सुपरहिट रही थी। इसमें पंकज त्रिपाठी ने कालीन भईया का किरदार निभाया था और उनके बिना कुछ भी कहे बस इशारों-इशारों में आदेश देना लोगों को खूब पसंद आया था।
पंकत्र त्रिपाठी का यह अंदाज इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने यह अंदाज एक रियल लाइफ में हुई घटना से सीखा था और उन्हें लगा कि इसे अपने किरदार में डाला जा सकता है।
हुआ यूं कि पंकज त्रिपाठी एक बार गाड़ी से एक फैमिली के साथ बोधगया जा रहे थे तब कुछ ऐसा हुआ जो पंकज को काफी दिलचस्प लगा। पंकज त्रिपाठी ने यह किस्सा एक इवेंट के दौरान सुनाया था।
पंकज त्रिपाठी ने बताया, "एक परिवार था हमारे पड़ोस में पटना में, तीन-चार भाई थे और उनके पिताजी थे। वो सब के सब पान खाते थे। जब एक बार गाड़ी में मैं उनके साथ बोधगया जा रहा था, तो सभी ने पान खा लिया।"
पंकज त्रिपाठी ने बताया कि इसके बाद कोई किसी के बात नहीं कर रहा था। सब चुप बैठे हुए हैं और इसके बाद इशारों-इशारों में एक दूसरे को कुछ कहना शुरू कर दिया।
पंकज त्रिपाठी को थोड़ी देर में समझ आ गया कि आगे हमें गया के पहले दुकान है वहां चाय पीने रुकना है। पंकज त्रिपाठी ने कहा, "तब मैंने देखा कि इशारों से भी कम्युनिकेशन हो जाता है। आपकी बात सामने वाले तक पहुंच जाती है।"
पंकज त्रिपाठी का किरदार क्योंकि फिल्म मिर्जापुर में पान मसाला खाता है, तो ऐसे में उन्होंने इसी चीज को अपने किरदार में उतारने का तय कर लिया। पंकज त्रिपाठी के मीम सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।
सीरीज के अभी तक चार सीजन आ चुके हैं और सभी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब देखना यह है कि आगे के सीजन में कहानी क्या मोड़ लेती है।