Hindi NewsगैलरीमनोरंजनKhatron Ke Khiladi 14 : करणवीर मेहरा चमके, अभिषेक कुमार-शालीन भनोट रह गए पीछे, जानें इस हफ्ते का रिपोर्ट कार्ड

Khatron Ke Khiladi 14 : करणवीर मेहरा चमके, अभिषेक कुमार-शालीन भनोट रह गए पीछे, जानें इस हफ्ते का रिपोर्ट कार्ड

खतरों के खिलाड़ी 14 का इस हफ्ते का रिपोर्ट कार्ड आया है और जानें कौन सा कंटेस्टेंट सबसे स्ट्रॉन्ग है और कौनसा वीक।

Sushmeeta SemwalTue, 20 Aug 2024 10:16 AM
1/7

करणवीर मेहरा

करणवीर मेहरा फिलहाल टॉप पर हैं। वह हर स्टंट में काफी अच्छा कर रहे हैं चाहे बियर स्टंट, इलेक्ट्रिक शॉक स्टंट।

2/7

गशमीर महाजनी

गशमीर महाजनी जो अब तक टॉप पर रहते थे, वह अब दूसरे नंबर पर हैं। इस हफ्ते वह अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे थे। हालांकि वह अब भी दर्शकों के फेवरेट बने हैं।

3/7

अभिषेक कुमार

अभिषेक कुमार इस हफ्ते तीसरे नंबर पर हैं। वह हर टास्क में अच्छा परफॉर्म करते हैं। उनके हाथ में चोट लग गई थी और उन्हें क्लॉस्ट्रोफोबिया भी है, इसके बाद भी वह अच्छा कर रहे हैं।

4/7

शालीन भनोट

शालीन चौथे नंबर पर बताए जा रहे हैं। वह हाल ही में टीम टास्क में परफॉर्म भी नहीं कर पाए हैं।

5/7

निमृत कौर

निमृत इसके बाद आती हैं। हाल ही में निमृत को उनकी परफॉर्मेंस को लेकर ट्रोल भी किया गया है।

6/7

केदार आशीष मेहरोत्रा

केदार आशीष मेहरोत्रा ने भले ही कोई स्टंट नहीं छोड़ा, लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्होंने कोई शानदार स्टंट किया हो। नियति फतनानी भी बहुत मेहनत कर रही हैं। कई टास्क वह जीत जाती हैं तो कभी हार जाती हैं।

7/7

कृष्णा श्रॉफ

इसके बाद सुमोना चक्रवर्ती आती हैं। वह फिलहाल वीक परफॉर्मर कही जाती हैं। वहीं कृष्णा श्रॉफ और शिल्पा शिंदे हाल ही में शो में आए हैं और दोनों को अभी बहुत मेहनत करनी है।