Hindi News फोटो मनोरंजनकरण जौहर की पिछली 10 फिल्मों का ऐसा रहा हाल, अब बायकॉट ट्रेंड से संकट में लाइगर-ब्रह्मास्त्र

करण जौहर की पिछली 10 फिल्मों का ऐसा रहा हाल, अब बायकॉट ट्रेंड से संकट में लाइगर-ब्रह्मास्त्र

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की दो बड़ी फिल्में ‘लाइगर‘ और ‘ब्रह्मास्त्र‘ रिलीज...

Shrilata
करण जौहर की पिछली 10 फिल्मों का ऐसा रहा हाल, अब बायकॉट ट्रेंड से संकट में लाइगर-ब्रह्मास्त्र1/11

11

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की दो बड़ी फिल्में ‘लाइगर‘ और ‘ब्रह्मास्त्र‘ रिलीज होने वाली हैं। ‘लाइगर‘ 25 अगस्त को और ‘ब्रह्मास्त्र‘ 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। दोनों फिल्मों के खिलाफ सोशल मीडिया पर इन दिनों बायकॉट ट्रेंड चलाया जा रहा है। आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा‘ के बायकॉट के बाद जो हाल हुआ उसके बाद अब ‘लाइगर‘ और ‘ब्रह्मास्त्र‘ को लेकर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। धर्मा प्रोडक्शंस की पिछली 10 फिल्मों पर नजर डालें तो ज्यादातर ने निराश किया है।

करण जौहर की पिछली 10 फिल्मों का ऐसा रहा हाल, अब बायकॉट ट्रेंड से संकट में लाइगर-ब्रह्मास्त्र2/11

11

बतौर निर्माता करण जौहर की लेटेस्ट फिल्म ‘जुग जुग जियो‘ है। फिल्म में अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई।

करण जौहर की पिछली 10 फिल्मों का ऐसा रहा हाल, अब बायकॉट ट्रेंड से संकट में लाइगर-ब्रह्मास्त्र3/11

11

‘गहराइयां‘ इसी साल फरवरी में आई थी। दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई। समीक्षकों और दर्शकों से इसे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला।

संबंधित फोटो गैलरी

करण जौहर की पिछली 10 फिल्मों का ऐसा रहा हाल, अब बायकॉट ट्रेंड से संकट में लाइगर-ब्रह्मास्त्र4/11

11

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सूर्यवंशी‘ पिछले साल की सुपरहिट फिल्मों में से है। अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन की फिल्म ने 295 करोड़ का बिजनेस किया।

करण जौहर की पिछली 10 फिल्मों का ऐसा रहा हाल, अब बायकॉट ट्रेंड से संकट में लाइगर-ब्रह्मास्त्र5/11

11

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘शेरशाह‘ 12 अगस्त 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। यह अमेजन पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों में से है। ‘शेरशाह‘ की कहानी से लेकर सिद्धार्थ के अभिनय की तारीफ हुई।

करण जौहर की पिछली 10 फिल्मों का ऐसा रहा हाल, अब बायकॉट ट्रेंड से संकट में लाइगर-ब्रह्मास्त्र6/11

11

‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल‘ 12 अगस्त 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई। जान्हवी कपूर और पंकज त्रिपाठी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म को ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली थी।

करण जौहर की पिछली 10 फिल्मों का ऐसा रहा हाल, अब बायकॉट ट्रेंड से संकट में लाइगर-ब्रह्मास्त्र7/11

11

विकी कौशल स्टारर फिल्म ‘भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप’ फरवरी 2020 में आई थी। फिल्म सुपरफ्लॉप रही। विकी के बहुत से फैन्स को भी उनकी इस फिल्म के बारे में याद नहीं होगा।

करण जौहर की पिछली 10 फिल्मों का ऐसा रहा हाल, अब बायकॉट ट्रेंड से संकट में लाइगर-ब्रह्मास्त्र8/11

11

अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म ‘गुड न्यूज’ ने 300 करोड़ का बिजनेस किया। यह 2019 की सुपरहिट फिल्मों में से है।

करण जौहर की पिछली 10 फिल्मों का ऐसा रहा हाल, अब बायकॉट ट्रेंड से संकट में लाइगर-ब्रह्मास्त्र9/11

11

सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडिस की यह फिल्म 2019 में सीधे ओटीटी पर आई। उस वक्त तक ओटीटी पर फिल्में रिलीज करने का चलन नहीं था। फिल्म सुपर फ्लॉप हुई।

करण जौहर की पिछली 10 फिल्मों का ऐसा रहा हाल, अब बायकॉट ट्रेंड से संकट में लाइगर-ब्रह्मास्त्र10/11

11

करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2‘ 2019 में आई थी। अनन्या पांडे ने इससे डेब्यू किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

करण जौहर की पिछली 10 फिल्मों का ऐसा रहा हाल, अब बायकॉट ट्रेंड से संकट में लाइगर-ब्रह्मास्त्र11/11

11

बड़े बजट की ‘कलंक‘ 2019 की सबसे बड़ी फ्लॉप थी। फिल्म में माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा ने मुख्य भूमिका की।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

11

आने वाली हैं बड़े बजट की 10 फिल्में, कइयों को झेलना पड़ रहा विरोध

9

Liger के एक्टर्स को फिल्म के लिए मिली भारी-भरकम फीस

6

Liger प्रमोशन में कहर ढा रहे हैं अनन्या के Outfits

8

कियारा के इस लुक को देखकर लोग बोले-‘दीदी पैंट कहां भूल गई'

15

मौनी रॉय पर भारी पड़ा अनन्या पांडे का ये ग्लैमरस लुक, देखें Photos

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

करण जौहर की पिछली 10 फिल्मों का ऐसा रहा हाल, अब बायकॉट ट्रेंड से संकट में लाइगर-ब्रह्मास्त्र

अगली गैलरीज