मनोरंजन जगत का राजनीति से गहरा नाता है। कई अभिनेत्रियों ने खुद को पर्दे तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि राजनीति में भी अपनी एक खास और मजबूत पहचान बनाई। आज हम आपको ऐसी ही दमदार एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी आवाज आज लोकसभा और राज्यसभा में गूंजती है। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में...
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी राजनीति में कदम रख दिया है। कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से 2024 में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और पहली बार में ही जीत हासिल कर ली।
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन ने भी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। जया फिल्मों में अब कम नजर आती हैं, लेकिन अभिनेत्री राजनीति में काफी सक्रिय हैं। एक सफल करियर के बाद वह समाजवादी पार्टी से जुड़ गई थी।
मथुरा सीट से हेमा तीसरी बार सांसद चुनी गई है। 2014 में मोदी लहर के दौरान हेमा ने मथुरा लोकसभा सीट से दांव अजमाया। तब से हेमा लगातार बीजेपी की टिकट पर जीतती आ रही हैं।
जया प्रदा कई राजनीतिक पार्टियों में रही है। इनमें समाजवादी पार्टी और बीजेपी भी शामिल है। जया प्रदा को सपा में लाने वाले अमर सिंह थे। जब अमर सिंह सपा से अलग हुए थे तो जयाप्रदा ने भी पार्टी छोड़ दी और लोकदल पार्टी में शामिल हो गईं। हालांकि, बाद में वह फिर समाजवादी पार्टी में आ गईं। इसके बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली। 2014 में जया ने रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।
अनुपम खेर की पत्नी और एक्ट्रेस किरण खेर भी राजनीति जगत का जाना माना नाम हैं। उन्होंने लंबे समय तक सांसद के तौर पर काम किया है।
जयललिता हिंदी सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार रही हैं। जयललिता का असली नाम 'कोमलावल्ली' था, लेकिन फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद उन्होंने अपना नाम जयललिता रख लिया। तमिलनाडु में अम्मा के नाम से फेमस जयललिता ने मुख्यमंत्री बनने तक का सफर तय किया।
स्मृति जुबिन ईरानी ने 2016 से 2024 तक मोदी सरकार में कई विभाग संभाले। स्मृति ईरानी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से चुनाव लड़ा और सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी को सियासत में मात दी। हालांकि 2024 के चुनाव में स्मृति ईरानी चुनाव हार गईं। इस सीट पर फिर कांग्रेस जीती।