Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

Kalki 2898 Ad नहीं देखने की 7 बड़ी वजहें, धीमी रफ्तार से लेकर नीरस फर्स्ट हाफ तक

कल्कि 2898 एडी के निगेटिव पॉइंट

1/8नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी कमाई के मामले में आए दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। जहां एक तरफ फिल्म को लेकर काफी हाइप बनाया गया है वहीं एक बड़ा तबका इस फिल्म से नाखुश है। तो चलिए जानते हैं वो 7 वजहें जिनके चलते इस फिल्म को नासपसंद किया जा रहा है और जिनकी वजह से आप इस फिल्म को अवॉइड कर सकते हैं।

2/8फिल्म का पेस इतना ज्यादा धीमा है कि कई बार लगता है कि कहानी जितने वक्त में सुनाई गई इसे उससे काफी कम वक्त में खत्म किया जा सकता था। कुछ वीएफक्स वाले सीन (खासकर महाभारत युद्ध के) को छोड़कर फिल्म खास मजा नहीं दे पाती है।

3/8फिल्म का पहला हाफ वाकई काफी बोरिंग लगता है। कई सीन जबरन खींचे गए मालूम देते हैं और प्रभास के फाइट सीन कुछ मिनट के बाद बेमजा लगते हैं। ऐसे में अगर आप प्रभास फैन नहीं हैं तो मुमकिन है कि फिल्म आपको खास मजा ना दे।

4/8किसी फिल्म का टाइट स्क्रीन प्ले ऐसा समां बांधता है कि देखने वाले को मालूम नहीं चलता कि इंटरवल कब हो गया। प्रभास की फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी प्रेडिक्टेबल हो जाता है और कई सीन्स बोरिंग लगने लगते हैं।

5/8फिल्म में कई सारे कैरेक्टर्स की गेस्ट अपीयरेंस थी। लेकिन जिस तरह राजामौली से लेकर राम गोपाल वर्मा तक कई एक्टर्स को फिल्म में लाया गया, वैसा जादू सीन्स में दिखता नहीं है। अमिताभ और दीपिका ही स्क्रीन पर नजर रोक पाए।

और फोटो देखें
Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
Sun, 7 Jul 2024, 11:07:PM

अमिताभ और प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी कमाई तो खूब कर रही है, लेकिन बहुत से लोगों को यह फिल्म खास पसंद नहीं आई।

Kalki 2898 Ad
होमफोटोशॉर्ट वीडियोवेब स्टोरीएजुकेशन