स्टार प्लस का शो झनक में झनक का किरदार निभा रहीं हिबा नवाब को सीरियल में अक्सर सूट और साड़ी पहने नजर आती हैं, लेकिन वो असल जीवन में बेहद अलग हैं। हिबा नवाब असल में काफी मॉडर्न और स्टाइलिश हैं।
हिबा नवाब ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में हॉरर शो Sssh..कोई है से की थी। हिबा उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली हैं।
हिबा ने साल 2013 में 'क्रेजी स्टुपिड इश्क' में लीड रोल प्ले किया था। हिबा को 'तेरे शहर में' और 'जीजाजी छत पर हैं' में इलायची बंसल खुराना का रोल निभाया था।
बाल कलाकार के रूप में हिबा ने आखिरी बार 'लो हो गई पूजा इस घर की' में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने ब्रेकिंग से एक्टिंग से ब्रेक लिया था।
हिबा नवाब को जीजाजी छत पर हैं में इलायची का रोल निभाने के लिए कॉमिक रोल फीमेल पॉपुलर में बेस्ट एक्ट्रेस का इंडियन टेली अवार्ड जीता है।
हिबा नवाब ने अपने करियर में बहुत सी वेब सीरीज को ठुकराया है। उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि मुझे कई वेब सीरीज ऑफर हुए लेकिन मुझे उन्हें बोल्ड सीन्स के चलते ठुकराना पड़ा।
हिबा नवाब ने कहा कि वो बोल्ड सीन्स करने में कंफर्टेबल नहीं हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल वो किसी भी तरह के बोल्ड कंटेंट नहीं करना चाहती हैं।