Hindi Newsगैलरीमनोरंजनकैंसर के बीच हिना खान का ग्लैमरस फोटोशूट हो रहा वायरल, 5वीं तस्वीर पर दिल हारे फैंस

कैंसर के बीच हिना खान का ग्लैमरस फोटोशूट हो रहा वायरल, 5वीं तस्वीर पर दिल हारे फैंस

  • हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अपने अक्षरा के किरदार से घर-घर में खास पहचान बनाई है। हिना के लिए ये वक्त काफी मुश्किलों भरा रहा है।

Priti KushwahaFri, 24 Jan 2025 04:20 PM
1/10

हिना खान

टीवी की जानी मानी अभिनेत्री हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हिना ने पिछले साल यानी 2024 में खुद के स्टेज-थ्री ब्रेस्ट कैंसर होने की जानकारी दी थी।

2/10

एक्ट्रेस हिना

इस खबर ने न सिर्फ हिना के फैंस बल्कि स्टार्स को भी हिलाकर रख दिया था। हालांकि, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी हिना को तोड़ नहीं पाई।

3/10

हिना खान कैंसर

हिना कैंसर से जंग लड़ने के साथ ही फैंस को मोटीवेशन मैसेज भी शेयर कर रही हैं। इसी बीच अब हिना ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

4/10

लेटेस्ट फोटोशूट

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं।

5/10

तस्वीरों ने जीता दिल

थर्ड स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर के बीच इन तस्वीरों में हिना की मुस्कान हर किसी का दिल जीत रही है।

6/10

पिंक ड्रेस में हिना

फोटोशूट के दौरान हिना के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने पिंक कलर की रैप-अप ड्रेस पहनी हुई है।

7/10

इंटरनेट पर छाईं हिना

इसके साथ हिना ने गोल्डन कलर के ईयररिंग्स और हाथों में घड़ी कैरी किया है।

8/10

दिलकश अंदाज में दिए पोज

इसके साथ ही उन्होंने बेहद स्टाइलिश चश्मा लगाया है। हिना की हेयरस्टाइल भी उनकी ड्रेस के साथ काफी सूट कर रही है। इस लुक को उनेक ब्लैक हाई हील्स कंम्पलीट कर रहे हैं।

9/10

गृह लक्ष्मी में आईं नजर

बता दें कि हिना की वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' इसी महीने 16 जनवरी को OTT प्लेटफॉर्म EPIC ON पर स्ट्रीम हो गई है।

10/10

एक्टिंग से जीता दिल

'गृह लक्ष्मी' वेब सीरीज में हिना ने एक बहादुर और दमदार महिला का किरदार निभाया है।