भारतीय सिनेमा की हिस्ट्री में शोले को आइकॉनिक फिल्म माना जाता है। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर उस जमाने में बंपर कमाई की थी और इसके नाम कई रिकॉर्ड्स हैं। मुगल-ए-आजम, मदर इंडिया जैसी कई फिल्मों के टिकट के दाम को अब तक के इन्फ्लेशन रेट अडजस्ट किया जाए तो कमाई में ये आज की पठान, जवान, बाहुबली, पुष्पा जैसी कई फिल्मों को पीछे छोड़ देंगी। यहां देखें अब तक कमाई के मामले में टॉप 10 फिल्में।
शोले अगर आज के वक्त में रिलीज हुई होती तो इसकी कमाई इन्फ्लेशन अडजस्ट करने के बाद 2863 करोड़ रुपये होती। यानी ये भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में नंबर 1 पर है।
शोले के बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम है बाहबुली 2 का। इस फिल्म ने 2423.3 करोड़ (इंडिया ग्रॉस इनफ्लेशन अडजस्ट के बाद) रुपये कमाए हैं।
लिस्ट में तीसरा नाम है मुगल-ए-आजम का। इस फिल्म का इनफ्लेशन अडजस्ट करने के बाद भारत में ग्रास कमाई 2062.5 करोड़ बनती है।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में तीसरा नंबर है मदर इंडिया का। इसका अडजस्टेड कलेक्शन है 2000.3 करोड़ रुपये।
लिस्ट में पांचवें नंबर पर सलमान खान, माधुरी दीक्षित स्टारर मूवी हम आपके हैं कौन है। इसकी कमाई है 1753 करोड़ रुपये।
दिलीप कुमार, वैजयंतीमाला स्टारर फिल्म गंगा जमुना इस लिस्ट में छठवें नंबर पर है। इसकी अडजस्टेड कमाई 1431.8 करोड़ रुपये है।
मनोज कुमार, दिलीप कुमार स्टारर फिल्म क्रांति इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है। इसकी कमाई 1384 करोड़ रुपये है।
लिस्ट में 8वां नंबर है अमिताभ बच्चन की फिल्म मुकद्दर का सिकंदर का। उस समय की फिल्म की कमाई आज के समय में 1366.1 करोड़ रुपये के बराबर है।
लिस्ट में 9वें नंबर पर राज कपूर के डायरेक्शन में बनी राज कपूर स्टारर फिल्म संगम है। इसकी कमाई 1285.7 करोड़ है।
टॉप 10 लिस्ट में दसवें नंबर पर दिलीप कुमार की फिल्म नया दौर है। इसकी कमाई 1266.8 करोड़ रुपये है। (सोर्स IMDb:19 दिसंबर 2024 तक का अपडेट है)